जनता की अदालत में खड़ा हूँ, इस बार हमारा चुनाव जनता लड़़ रही है : सुशील पासी
बछरावां,रायबरेली। रायबरेली की विधानसभा बछरावां - 177 से कांग्रेस प्रत्याशी सुशील पासी ने मंगलवार को बछरावां क्षेत्र के उचौरी, असहन जगतपुर , भैरमपुर, हंसवा, जींगो, लोधई खेड़ा गांव में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर मतदाताओं से भारी मतों से जिताने की अपील की।
बछरावां,रायबरेली। रायबरेली की विधानसभा बछरावां - 177 से कांग्रेस प्रत्याशी सुशील पासी ने मंगलवार को बछरावां क्षेत्र के उचौरी, असहन जगतपुर , भैरमपुर, हंसवा, जींगो, लोधई खेड़ा गांव में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर मतदाताओं से भारी मतों से जिताने की अपील की। असहन जगतपुर में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए सुशील पासी ने कहा कि विपक्षी पार्टियां बछरावां विधानसभा में कांग्रेस का बढ़ता जनाधार देखकर हैरान हैं। विपक्षी सोच रहे हैं कि सुशील पासी को कैसे रोका जाए। सुशील पासी ने कहा कि ऐसे मै निर्दलीय लड़ता था इस बार एक दल से लड़ रहा हूं, एक राष्ट्रीय पार्टी से चुनाव लड़ रहा हूं। इस बार सुशील पासी जनता की अदालत में खड़ा है, सुशील पासी का चुनाव जनता लड़ रही है। कांग्रेसी कार्यकर्ता लड़ रहे हैं, सुशील पासी के समर्थक लड़ रहे हैं। किसान,नौजवान,युवा और मजदूर लड रहे हैं,माताएं बहने लड़ रही हैं।

Comment List