समग्र शिक्षा अभियान के तहत 100 छात्राओं ने किया राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का शैक्षिक भ्रमण

छात्राओं को मिली मुक्त शिक्षा, प्रवेश प्रक्रिया और परीक्षा प्रणाली की विस्तृत जानकारी

समग्र शिक्षा अभियान के तहत 100 छात्राओं ने किया राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का शैक्षिक भ्रमण

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की छात्राओं को उच्च शैक्षिक, तकनीकी एवं प्रबंधन संस्थानों से परिचित कराने के उद्देश्य से शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बिहार, प्रतापगढ़ की 100 छात्राओं ने प्रधानाचार्य मनीषा रावत के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का शैक्षिक भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान छात्राओं ने विश्वविद्यालय की शैक्षिक कार्यप्रणाली, मुक्त शिक्षा प्रणाली और पाठ्यक्रम संरचना को विस्तार से समझा।

कार्यक्रम का संयोजन प्रोफेसर देवेश रंजन त्रिपाठी द्वारा किया गया। छात्राओं को पांच समूहों में विभाजित किया गया, जिनका मार्गदर्शन विश्वविद्यालय के सहायक आचार्यों और शिक्षकों द्वारा किया गया। विद्यालय की ओर से प्रत्येक समूह के साथ शिक्षिकाओं ने सह-नेतृत्व प्रदान किया। विश्वविद्यालय आगमन पर प्रोफेसर देवेश रंजन त्रिपाठी ने छात्राओं का स्वागत करते हुए भ्रमण से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कुलसचिव विनय कुमार ने छात्राओं को विश्वविद्यालय की प्रमुख गतिविधियों और प्रशासनिक कार्यप्रणाली की जानकारी दी।शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्राओं ने गंगा परिसर स्थित मीडिया सेल,प्रवेश अनुभाग,स्व- अध्ययन सामग्री प्रकोष्ठ, परीक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों का अवलोकन किया। साथ ही कुलपति कार्यालय, कुलसचिव कार्यालय, वित्त अधिकारी कार्यालय एवं परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की कार्यप्रणाली को भी समझा।

भ्रमण के दूसरे चरण में छात्राएं सरस्वती परिसर स्थित विभिन्न विद्याशाखाओं में पहुंचीं, जहां संबंधित निदेशकों और शिक्षकों ने विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी। आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चित प्रकोष्ठ के निदेशक प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता ने मुक्त शिक्षा के गुणात्मक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों को भी करियर विकास के लिए प्रेरित किया।

तीसरे चरण में छात्राओं और शिक्षकों ने विश्वविद्यालय पुस्तकालय का भ्रमण किया और शैक्षिक संसाधनों की जानकारी प्राप्त की। अंत में अटल सभागार में आयोजित सत्र में प्रवेश प्रभारी प्रोफेसर जेपी यादव ने विश्वविद्यालय की सरल प्रवेश प्रक्रिया, जबकि परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर गिरीश कुमार द्विवेदी ने लचीली एवं गुणवत्तापरक परीक्षा प्रणाली की जानकारी दी।कार्यक्रम के अंतिम चरण में छात्राओं एवं शिक्षकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। अंत में विश्वविद्यालय प्रशासन ने भ्रमण दल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शैक्षिक भ्रमण का समापन किया। 

Haryana: हरियाणा बीजेपी को दो दिन में मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, सोमवार को होगा चुनाव Read More Haryana: हरियाणा बीजेपी को दो दिन में मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, सोमवार को होगा चुनाव

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel