आईजी ने किया नैनी कोतवाली का औचक निरीक्षण

आईजी ने किया नैनी कोतवाली का औचक निरीक्षण

शुक्रवार को आईजी प्रयागराज रेंज राकेश कुमार सिंह नैनी कोतवाली  पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुछ आवश्यक दिशा निर्देश अपने मातहतों को दिया।


नैनी,प्रयागराज। शुक्रवार को आईजी प्रयागराज रेंज राकेश कुमार सिंह नैनी कोतवाली  पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुछ आवश्यक दिशा निर्देश अपने मातहतों को दिया।मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम तकरीबन 3:00 बजे आईजी रेंज प्रयागराज राकेश कुमार सिंह नैनी कोतवाली पहुंचे। वहां पर पहुंच कर पहले उन्होंने नैनी थाने की साफ-सफाई को देखा, इसके पश्चात उन्होंने चुनावी रजिस्टर एवं थाने के अभिलेखों को देखा। इस दौरान उन्होंने चुनाव को देखते हुए 107/116 में लोगों को पाबंद करने, वारंटी एवं वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने एवं आचार संहिता को कड़ाई से पालन करने का दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। निरीक्षण कर उनके वापस चले जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। इनके पहले शुक्रवार की दोपहर पुलिस पर्यवेक्षक एवं करछना पर्यवेक्षक ने भी नैनी थाने पहुंचकर निरीक्षण किया था। बातचीत के दौरान नैनी इंस्पेक्टर कुशल पाल सिंह ने बताया, कि निरीक्षण काफी संतोषजनक रहा।

राहुल जायसवाल की रिपोर्ट

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel