
साईं पीजी कॉलेज में खिलाड़ियों ने बहाया पसीना, बी काम टीम बनी विजेता
तहसील क्षेत्र फतेहपुर स्थित साईं पीजी कॉलेज में नित नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए छात्रों के शारीरिक विकास के दृष्टिगत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
फतेहपुर/बाराबंकी। तहसील क्षेत्र फतेहपुर स्थित साईं पीजी कॉलेज में नित नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए छात्रों के शारीरिक विकास केदृष्टिगत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित मो0 खाला के थाना प्रभारी राम किशनराणा ने कार्यक्रम में छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कबड्डी एक भारतीय खेल है। कबड्डी प्रतियोगिता में थाना प्रभारी रामकिशन राणा ने छात्र छात्राओं से संबोधित करते हुए कहा, सभी खेल छात्रों के सर्वागीण विकासका माध्यम है यह खेल सभी युवाओं में देश प्रेम व एकता का संदेश देता है. जिससे आगे चलकर सभी छात्र एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में अपनीभूमिका का निर्वहन करते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक विपिन राठौर ने छात्रों में विश्वास दिलाते हुए कहाकि खेल सच्चे लोकतंत्र की शिक्षा देता है जो व्यक्तिगत विकास के साथ सामूहिक विकास को प्रमुख मानता है और यह भी कहा कि आने वालेपुलिस भर्ती में हमारे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की सर्वाधिक भूमिका रहेगी ऐसा छात्रों से अपेक्षा भी की है। वही प्रतियोगिता का शुभारंभमहाविद्यालय के प्रबंधक विपिन राठौर प्राचार्य आशुतोष राव एवं कन्वेंट कॉलेज की प्राचार्य अंजना अग्निहोत्री डॉक्टर दिनेश शुक्ला अनशनमोहन जायसवाल वर्मा सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं नारियल तोड़कर शुरुआत की।
प्रतियोगिता का प्रथम मैच पुरुष वर्ग में बी कामएवं बीएससी के बीच खेला गया जिस में बी काम की टीम ने बीएससी को 3 अंक से पराजित किया प्रतियोगिता का दूसरा मैच भी काम एवंबीएससी की महिला टीमों के बीच हुआ जिसमें बीएससी की टीम ने बी काम को 17 अंकों से हराया प्रतियोगिता का फाइनल मैच पुरुष वर्ग मेंबीकॉम व बीएससी के मध्य हुआ जिसमें बी काम की टीम प्रथम स्थान प्राप्त किया, एवं द्वितीय स्थान पर बीएससी विभाग की टीम रहीप्रतियोगिता में फाइनल मैच महिला विभाग की बीएससी एवं बीए की टीम के बीच हुआ जिसमें बीएससी विभाग की टीम ने बीए को 7 अंकों सेपराजित किया।
महिला खिलाड़ियों में मुख्य रूप से सीमा यादव, आस्था वर्मा, काजल वर्मा, वंदना वर्मा, गरिमा सिंह, शिवानी पटेल, रीनाचौहान, बिना रजक उर्फ धीरेंद्र सचिन, आकाश, विमलेश, अमन वर्मा, उपकार वर्मा, नितेश सिंह व टीम मैनेजर वीर प्रताप इंदु, डॉक्टर शिव, सचिन चंद्रा, जितेंद्र वर्मा, के. के. वर्मा, डॉ विजयलक्ष्मी सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह, मनीष वर्मा, गौरव सिंह निर्णायक की भूमिका में हैं व अनुजवर्मा नेशनल इंटर कॉलेज अखिलेश प्रताप सिंह दुर्गेश सिंह आदि सहित सैकड़ों लोगों ने खेल का आनंद लिया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List