
जिलाधिकारी द्वारा चिन्हित स्थानों का लिया गया जायजा
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए मतपेटिकाओं को सुरक्षित रखने तथा मतगणनाइत्यादि कार्यो के लिए चिन्हित किये गये स्थानों पर की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारीडाॅ0आदर्श सिंह ने अपर जिला मजिस्ट्रेट/उपजिला निर्वाचन अधिकारी के साथ नवीन मण्डी समिति परिसर का निरीक्षण किया।
बाराबंकी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए मतपेटिकाओं को सुरक्षित रखने तथा मतगणनाइत्यादि कार्यो के लिए चिन्हित किये गये स्थानों पर की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारीडाॅ0आदर्श सिंह ने अपर जिला मजिस्ट्रेट/उपजिला निर्वाचन अधिकारी के साथ नवीन मण्डी समिति परिसर का निरीक्षण किया। मण्डी परिसरके निरीक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों से स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल सहित इत्यादि कीव्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार फुल-प्रूफव्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें।
जनपद में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्धारित किये गये स्ट्रांग रूम स्थल का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान दियेजाने का निर्देश दिया। मण्डी परिसर के निरीक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने मण्डी प्रशासन को निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य के लिए स्थलोंकी पर्याप्त साफ-सफाई तथा आवश्यकतानुसार मरम्मत का कार्य समय से सुनिश्चित करायें। गल्ला मण्डी के निरीक्षण के दौरान डीएम ने अपरजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि नवीन मण्डी के मुख्य गेट सहित आवश्यकतानुसार सीसीटीवी की व्यवस्था सुनिश्चित कर कंट्रोल रूम सेनिगरानी हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। उन्हांेने कहा कि नवीन मण्डी में विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करने के उपरान्त चिंहाकन करते हुएबैरीकेटिंग के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान डीसी मनरेगा, मण्डी सचिव, पीडब्लूडी सीडी-3, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List