डीएम, एसएसपी व विधायक ने शहीद मनीष पाण्डेय को अर्पित की श्रद्धांजलि
जनपद के जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सेना के सिंगल कोर के नायक शहीद मनीष पाण्डेय के पैतृक आवास ग्राम जमुनीपुर बेलवार पहुंचकर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनके परिजनों से मुलाकात करते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया तथा शोकाकुल परिवार को ढाढंस बंधाया।
फूलपुर, प्रयागराज। आज जनपद के जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सेना के सिंगल कोर के नायक शहीद मनीष पाण्डेय के पैतृक आवास ग्राम जमुनीपुर बेलवार पहुंचकर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनके परिजनों से मुलाकात करते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया तथा शोकाकुल परिवार को ढाढंस बंधाया। जमुनीपुर बेलवार के शहीद मनीष पांडेय का पार्थिव शरीर शनिवार को सेना के वाहन से उनके पैतृक गांव जमुनीपुर बेलवार लाया गया। पार्थिव शरीर लाए जाने की जानकारी मिलते ही उनके घर पर काफी भीड़ लग गई।
इसी दौरान उनकी बस एक हादसे का शिकार हो गई, जिसमें गंभीर रूप से जख्मी हुए मनीष पांडेय को बचाया नहीं जा सका। मनीष पांडेय अपने बुजुर्ग माता-पिता और छोटे भाइयों के सहारा थे। उनके निधन से पूरे गांव में तीन दिन से सन्नाटा पसरा हुआ है। शहीद मनीष के पिता नरेंद्र पांडेय पेशे से किसान हैं। मनीष पांडेय ने वर्ष 2009 में भारतीय सेना में भर्ती पाई थी।
शिवम् शुक्ला की रिपोर्ट

Comment List