एबीवीपी ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, लोगों को बांटे पत्रक

तहसील क्षेत्र अंतर्गत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 'मेरा वोट, मेरी आवाज' के पोस्टर का विमोचन कर अभियान का शुभारंभ किया।


फूलपुर(प्रयागराज)। तहसील क्षेत्र अंतर्गत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 'मेरा वोट, मेरी आवाज' के पोस्टर का विमोचन कर अभियान का शुभारंभ किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फूलपुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने कस्बे में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के लिए शनिवार को आजाद नगर में एबीवीपी के अखिल भारतीय एसएफएस प्रमुख कमल नयन की मौजूदगी में पोस्टर का विमोचन किया गया तथा साथ ही साथ बसअड्डे से लेकर आजाद नगर तक जनता के बीच पत्रक भी बांटे गए।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, दंगा, रोजगार, नारी सुरक्षा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, औद्योगिक विकास, भर्ती में पारदर्शिता, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विकास, सुरक्षित प्रदेश आदि को ध्यान में रख कर वोट की अपील की। इस अवसर पर प्रान्त विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख विवेक तिवारी, प्रान्त कार्यसमिति सदस्य राजकुमार कश्यप, जिला संगठन मंत्री विपुल विद्यार्थी, जिला सहसंयोजक विशाल कुमार सत्या, तहसील प्रमुख महेश विश्वकर्मा, नगर मंत्री आदित्य केसरी, प्रशांत राजा वर्मा सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

About The Author: Swatantra Prabhat