कलाकारों की ओर से बाल कृष्ण भगवान की सुंदर व आकर्षक झांकी

कलाकारों की ओर से बाल कृष्ण भगवान की सुंदर व आकर्षक झांकी

करछना के भडेवरा गांव में सोम इंटरप्राइजेज एवं प्रवासी उत्थान समिति के बैनर तले जन कल्याण हेतु चल रहे सात दिवसीय संगीतमय भागवत ज्ञान कथा में कथा सुनने के लिए भक्त जनों की भारी भीड़ जुट रही है।


नैनी करछना। करछना के भडेवरा गांव में सोम इंटरप्राइजेज एवं प्रवासी उत्थान समिति के बैनर तले जन कल्याण हेतु चल रहे सात दिवसीय संगीतमय भागवत ज्ञान कथा में कथा सुनने के लिए भक्त जनों की भारी भीड़ जुट रही है।  लोग कथा सुनकर मंत्रमुग्ध होकर भाव विभोर भी हो रहे हैं।  कथावाचक के रूप में व्यासपीठ पर विराजमान कथा व्यास पं विद्याधर त्रिपाठी शास्त्री मधुप जी ने कथा के चौथे गुरुवार  के दिन बाल कृष्ण भगवान के जन्म की कथा सुनाकर लोगों को आह्लादित कर दिया।  इस अवसर पर गाजे-बाजे के साथ खूब बधाइयां भी बजी।  लोगों की ओर से पुष्प वर्षा भी की गई । लोग भक्ति में खूब झूमे।  गोकुल में जन्मे कन्हाई बाजे बधाई । मथुरा में जन्मे कन्हाई नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की। हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की आदि छंदों की प्रस्तुतियां भी हुई। 

वहीं महिलाओं ने नृत्य के साथ बधाई व सोहर गीत की सुमांगलिक प्रस्तुति भी की। कलाकारों की ओर से बाल कृष्ण भगवान की सुंदर व आकर्षक झांकी भी निकाली गई । जो लोगों को मंत्रमुग्ध करती रही।  इसके पूर्व कथा व्यास ने गजेंद्र मोक्ष समुद्र मंथन वामन प्राकटय व प्रहलाद  चरित्र की कथा कही।  आयोजक रामबल्लभ ओझा  व संयोजक प्रभा कांत ओझा व कृष्ण बल्लभ ओझा तथा  व्यवस्थापक सोनू ओझा ने सभी भक्त जनों के प्रति आभार जताया। इस मौके पर श्री श्री 1008 आगम जानी जी महाराज संकर्षण महाराज संतोष शुक्ला, चंद्र कांत पांडेय, विजय कुमार ओझा,  छोटू पांडेय, प्रकाश नारायण द्विवेदी, मनमोहन मिश्र, पवन कुमार मिश्र, गोरेलाल तिवारी, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, सुभाष चंद्र मिश्र, बब्बू मिश्र, केशवराम तिवारी,बेनी माधव मिश्र, भगवत प्रसाद, पाठक भगवती, प्रसाद शुक्ल, रामेश्वर द्विवेदी, महेश चौरसिया, अलख नारायण शुक्ला, मनीष शुक्ल, नागेंद्र तिवारी,श्रीकांत पांडेय, भूपेंद्र शर्मा, हरी प्रसाद पांडेय, नागेश मिश्र, देव प्रभाकर ओझा, श्याम प्रभाकर ओझा, सत्यम ओझा, पंकज, मोनू, निशू, सागर, उज्जवल, शिवम, ओझा,यश ओझा,आदि भक्तों के अलावा भारी तादाद में महिलाएं मौजूद रही।

डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश Read More डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

राहुल जायसवाल की रिपोर्ट

ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना Read More ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel