
निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र (ई.डी.सी) जारी करने के लिए प्रशिक्षण स्थल सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कालेज में फैसिलिटेशन सेन्टर बनाये गए
बुधवार को अपर जिलाधिकारी (वि/रा)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 केमतदान कार्मिकों को प्रपत्र 12 व 12क उपलब्ध कराये जा चुके हैं।
उन्नाव। बुधवार को अपर जिलाधिकारी (वि/रा)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 केमतदान कार्मिकों को प्रपत्र 12 व 12क उपलब्ध कराये जा चुके हैं। द्वितीय प्रशिक्षण दिये जाने के दौरान डाक मतपत्र (पी.बी) एवं निर्वाचनकर्तव्य प्रमाण पत्र (ई.डी.सी) जारी करने के लिए 10 फरवरी से 18 फरवरी तक 10 बजे से 05 बजे तक प्रशिक्षण स्थल सरस्वती विद्या मंदिरइन्टर कालेज सन्त पूरन दास नगर उन्नाव में फैसिलिटेशन सेन्टर बनाये जा रहें है। जहा मतदान कार्मिक/बी.एल.ओ/पुलिस कर्मी/होम गार्ड/चालक/ परिचालक/ वाहनों के क्लीनर कन्ट्रोल रूम कर्मचारी/वीडियों ग्राफर/सफाई कर्मी अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग प्रपत्र-12 डाकमतपत्र (पी0बी0) के माध्यम से (अन्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन कर्तव्यारूढ़ मतदाता) अथवा प्रपत्र-12क (162-बांगरमऊ 163-सफीपुर (सुरक्षित) 164-मोहान (सुरक्षित) 165-उन्नाव 166-भगवन्तनगर 167-पुरवा के अपनी विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन कर्तव्यारूढ़मतदाता ई.डी.सी के माध्यम से अपने ड्यूटी आदेश एवं मतदाता पहचान पत्र की प्रति उपलब्ध कराते हुये कर सकते है, तथा जनपद केप्रत्याशियों के प्रतिनिधि फैसिलिटेशन सेन्टर पर स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधि के जरिये उपस्थित होकर पोस्टल डाक बैलेटिंग की सुविधा प्रक्रियाको देख सकते है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List