खजनी क्षेत्र सतुआभार प्रा विद्यालय का जीर्णोद्धार, पूर्व सीएमओ ने लाखों का रक़म खर्ज कर बदली तस्वीर

जनपद के खजनी क्षेत्र  सतुआभार प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प:हो गया । अपने हाल पर आशु बहा रहा विद्यालय मॉडर्न स्कूल में तब्दील हो गया। उक्त  बिधयलय का परिवर्तन पूर्व सीएमओ आर आर  धर दुबे,के सार्थक सोच पर सम्भव हुआ।


गोरखपुर। जनपद के खजनी क्षेत्र  सतुआभार प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प:हो गया । अपने हाल पर आशु बहा रहा विद्यालय मॉडर्न स्कूल में तब्दील हो गया। उक्त  बिधयलय का परिवर्तन पूर्व सीएमओ आर आर  धर दुबे,के सार्थक सोच पर सम्भव हुआ। अपना तो सब करते लेकिन समाज की चिंता करने वाले पूर्व सीएमओ  की सोच क्षेत्र  में मिशाल कायम कर रही है ।

लाखों की रकम गांव के स्कूल में दान कर नजीर पेश कर दिए । जिसकी आज गाँव के बरिष्ट नागरिक राम प्रगट धर द्विवेदी को  बुलाकर उन्ही के हाथों फीता काट कर  उद्घटान किया गया। जिसमे गांव की जनता के साथ प्राथमिक विद्यालय सतुआभार  स्कूल के प्रधानाद्यपिका  मीनाक्षी मिश्रा व  सहायक अध्यापिका कुसुम लता, कामिनी शाही ,शशि कला ,शालिनी मिश्रा ,शिक्षा मित्र कंचन त्रिपाठी व स्टेट्रिक मजिस्ट्रेट परमात्मा पांडेय गांव के जनता बीच गवाह बने ।

जिस विद्यालय में लिया प्राथमिक शिक्षा उसी को लिए गोद खजनी क्षेत्र सतुआभार  निबासी राम रक्षा दुबे जिस प्राथमिक विद्यालय में  प्राथमिक  शिक्षा ग्रहण की  थी ,उसी स्कूल को गोद लेकर कायाकल्प कर दिया ।

लाखो रुपये का रकम खर्च गांव के विधालय को कायाकल्प  करने का नजीर पेश कर समाज में मिशाल कायम कर दिया। दस लाख खर्च कर कम्प्यूटर कक्षा बीएसए को दान करने वाले पूर्व सीएमओ नजीर बन गए।

सतुआभार गांव में प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने वाले राम रक्षा दुबे  के कृति की  चर्चा जोरों पर हो रही है। सीएमओ से रिटायर्ड के बाद गांव के स्कूल  कायाकल्प किया।

खजनी क्षेत्र सतुआभार प्राथमिक विधालय से शिक्षा ग्रहण कर सीएमओ की कुर्शी से रिटायर्ड होने वाले राम रक्षा धर दुबे उसी विद्यालय को गोद लिए  जिसमे पढ़ कर सीएमओ  तक पहुँच  गए । बिगत कुछ  माह पूर्व लाखो रुपये खर्च कर 10 कम्प्यूटर से लैस कमरे बनवाकर बीएसए गोरखपुर को दान कर दिए थे । टाट पर बैठ कर शिक्षा ग्रहण करने वाले आर आर दुबे  अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने का संकल्प पूरा करके आज मॉडर्न स्कूल में तब्दील कर दिया, जिसका उद्घाटन किया गया ।

श्री दुबे ने बताया इस विद्यालय से मैंने प्राथमिक शिक्षा ग्रहण टाट पर बैठ लिया था ।  आज रिटायर होकर उसी गांव में आया हुँ । अपनी पुरानी बात याद कर सतुआभार प्राथमिक विद्यालय को  कायाकल्प  सपना साकार कर दिया। साथ ही उन्होंने बताया,  गोरखपुर जनपद में  सतुआभार प्राथमिक विद्यालय को टक्कर देने वाला कोई अन्य विद्यालय नही होगा।

शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट

About The Author: Swatantra Prabhat