राजनीतिक गन्दगी को दूर करने में सभी का साथ जरूरी: डॉ.अलताफ अहमद

प्रत्याशी डॉ0अलताफ अहमद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आप की सरकार बनने पर सभी का सम्मान और विकास होगा।


नैनी प्रयागराज। शोषण, असमानता, भ्रष्टाचार, बिजली-पानी की समस्या, गरीबों को अच्छी शिक्षा व चिकित्सा की समस्या, सड़क की समस्या ,शहर दक्षिणी के करेली, करेलाबाग आदि मुहल्लों में बाढ़ की समस्या, रोजगार की समस्या ,महिला अपराध, किसान समस्या आदि पर इस बार चलेगी झाड़ू।डोर टू डोर जनसम्पर्क करते हुये शहर दक्षिणी के प्रत्याशी डॉ0अलताफ अहमद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आप की सरकार बनने पर सभी का सम्मान और विकास होगा। आज नैनी, हटिया, करेली, करैला बाग, चौक आदि मुहल्लों में जनसम्पर्क किया गया।

(राहुल जायसवाल की रिपोर्ट)

About The Author: Swatantra Prabhat