
बहुजन समाज पार्टी की एक दिवसीय बैठक में कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया
टांडा के सकरावल हिंदुस्तान मैरिज हॉल में रविवार को बहुजन समाज पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं कीबैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरविंद गौतम ने की।
टांडा (अम्बेडकर नगर)। टांडा के सकरावल हिंदुस्तान मैरिज हॉल में रविवार को बहुजन समाज पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं कीबैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरविंद गौतम ने की। वर्तमान विधानसभा चुनाव में बसपा सुप्रीमो बहन कु० मायावती को पांचवींबार मुख्यमंत्री बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया। मुख्य अतिथि मुख्य सेक्टर प्रभारी मंडल अयोध्या दिलीप कुमार विमल ने प्रदेश कीबिगड़ती कानून व्यवस्था व महंगाई तथा बेरोजगारी पर सवाल खड़ा किया।
कहा कि योगी सरकार हर तरफ से नाकाम साबित हुई है। किसान परेशान है युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे है। ऐसे में विधानसभा चुनाव में बसपा ही एकमात्र विकल्प है। कार्यकर्ता कोविड़ प्रोटोकॉल केअनुरूप डोर टू डोर लोगों से संपर्क कर बसपा की नीतियों से अवगत कराते हुए भाजपा और सपा की कथनी-करनी उजागर करने का काम करें।चंद दिनों पहले सपा छोड़ बसपा में शामिल हुए विधानसभा प्रत्याशी किछौछा नगर पंचायत अध्यक्ष शबाना खातून के प्रतिनिधि पति सैय्यद गौसअशरफ ने कहा कि बसपा सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। बसपा के शासनकाल में हर वर्ग और महिलाओं का सम्मान था।
गरीबों वशोषितों की सुनवाई होती थी। कानून के डर से अपराधी कांपते थे। वही सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मुसलमानों का हमदर्द बताने वालीसपा भेदभाव कर ऐन वक्त पर धोखा देती है। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मक्कारी से मुस्लिम समाज इनकी कथनी-करनी कोसमझ गया है। इस दौरान अयोध्या मंडल सेक्टर प्रभारी सुनील सावंत, सुरेन्द्र मोहन, रामप्यारे विश्वकर्मा, पवन मौर्य, नृपत अम्बेश, बृजलालभारती आदि रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List