
ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन घटतौली को लेकर लगाया गंभीर आरोप
ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन वितरण मे घटतौली व नियमित दुकान न खोलकर मनमाने रवैये से राशनवितरण करने का आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की माँग की है
सुबेहा बाराबंकी। ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन वितरण मे घटतौली व नियमित दुकान न खोलकर मनमाने रवैये से राशनवितरण करने का आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की माँग की है मामला विकास खण्ड हैदरगढ क्षेत्र केग्राम पंचायत गेरावा गांव का है ग्रामीणों का कहना है कि सरकार गरीबों को राशन नमक व तेल फ्री देकर उनकी मदद कर रही है मेरी ग्रामपंचायत के कोटेदार कृष्ण कुमार गुप्ता गरीबों को पूरा राशन न देकर प्रति कार्ड दो से तीन किलो की कटौती की जा रही है वही नियमित दुकानका संचालन भी नही करता है और अपने मनमानी रवैया से एक या 2 दिन ही राशन वितरण करता है और इसी मनमानी रवैया के चलते इस माहगांव के करीब आधा सैकड़ा परिवार राशन, व तेल, नमक, से वंचित रह गए वही विरोध करने पर कोटेदार कहता है जब ऊपर से ही राशन कममिलता है तो क्या हम अपने घर से नही देगे ।
वही ग्रामीणो का कहना था की यह खेल विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के चलते चल रहाहै यही वजह है कि कोई भी अधिकारी कभी भी जांच करने के लिए राशन वितरण के दौरान नहीं आता है। कोटेदार की धांधली से नाराज ग्राम प्रधान राहुल बाजपेई व ग्रामीण जन गुड्डा ,सुखीराम, इमरान ,राकेश, जय श्री सिंह ,रेखा ,प्रेम सागर ,राजेशकुमार ,साहेब लाल, सुरेश चंद्र ,सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List