मौनी अमावस्या के पर्व पर काफी संख्या में लोगों ने सरयू नदी में लगाई डुबकी
मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर मंगलवार को कर्नलगंज क्षेत्र के कटरा घाट स्थित सरयू नदी में काफी संख्या में श्रद्धालुओंने आस्था की डुबकी लगाई और पूजन अर्चन किया।
कर्नलगंज, गोण्डा। मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर मंगलवार को कर्नलगंज क्षेत्र के कटरा घाट स्थित सरयू नदी में काफी संख्या में श्रद्धालुओंने आस्था की डुबकी लगाई और पूजन अर्चन किया। मौनी अमावस्या के अवसर पर कर्नलगंज के कटराघाट स्थित सरयू नदी के तट परमंगलवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भींड़ उमड़ पड़ी। वहीं भीषण ठंड की परवाह ना करके देखते ही देखते सरयू की पावन जल धारा मेंमहिला, पुरुष एवं बच्चे भारी संख्या में आस्था की डुबकी लगाने लगे। जहां काफी लोग बारी बारी से मन्दिर में जलाभिषेक करके पूजन अर्चनकरते देखे गये। घाट के आसपास बाजार व दूर दराज से आये दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजा रखी थी। जहां महिलाओं ने मिठाई, गृहस्थी वसौंदर्य सामग्री सहित आवश्यक वस्तुओं की जमकर खरीदारी की।

Comment List