यातायात नियम का उल्लंघन कर सफर करने वाले चालको के विरुद्ध पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान
यातायात नियम का उल्लंघन कर सफर करने वाले चालको के विरुद्ध पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान
हैदर गढ़ बाराबंकी
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के आदेशानुसार यातायात नियम का उल्लंघन कर सफर करने वाले चालको के विरुद्ध पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया
इस चेकिग अभियान के दौरान वाहन सम्बंधित कागजातो की बारीकी से जांच पड़ताल की गयी
वही नियम का पालन न करने चालको के खिलाफ कार्यवाही की गयी बुधवार को कस्बा सुबेहा मे एसआई लाल जी यादव ने अपनी टीम के साथ सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान वाहनो को रोककर वाहन समबंधित कागजातो की बारीकी से जांच पड़ताल की गयी
Read More ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित।वही विना हेलमेट व त्रुटि कागजात वाले चालको के वाहन के चालान भी काटे गये वही सीसे पर काली फिल्म लगाकर चलने वाले वाहन की काली फिल्म भी उतरवायी गयी
करीब एक घन्टे तक चले इस चेकिंग अभियान के दौरान विना हेलमेट व त्रुटि कागजात वाले चालको मे हडकंप मचा रहा ।

Comment List