
बालू माफियाओं की मनमानी से बर्बाद हुई फसल, बिलखते ग्रामीणों ने किया वीडियो वायरल
कदौरा (जालौन)
गौरतलब हो कि भेंडी घाट में बॉलू माफियाओं द्वारा खुलेआम एनआर व ओवरलोड सिस्टम अपनाकर राजस्व को गहरा नुकसान पहुंचा रहे है जिसके लिए कई बार ग्रामीण शिकायत कर चुके है वही उक्त ग्राम में अवैध मिट्टी खनन होने से भी खेत तक जाने के रास्ते बर्बाद कर दिए है जिससे क्षुब्द ग्रामीण द्वारा प्रसाशन से गुहार लगाई है। वहीं माफिया ने किसानों की फसल में नदी की जलधारा मोड़ कर आस पास लगी फसलों को जलमग्न कर दिया जिससे बर्बाद हुई फसलों को देख दुखी मजदूर किसानों ने खुद का वीडियो बनाकर कर वायरल किया एव मांग की गयी कि उक्त माफियाओं के खिलाप कार्यवाही की जाए व उन्हें मुआवजा दिलाया जाए।
मोरम माफियाओं ने नदी की जलधारा को रोककर गरीब किसानों की सब्जी भाजी (बारी ) में मोड़ दी जिससे किसानों की 8 से 10 बीघा खेती में पानी भर गया परेशान ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की हैl शनिवार को थाना क्षेत्र के ग्राम पथ रेहठा खदान की खंड संख्या तीन के मौरम माफिया ने नदी के जल धारा का मुंह बारी लगाएं किसानों के खेत में मोड़ दी, जिससे 5 एकड़ में बोई गई सभी फसले कद्दू ,तोरई ,लौकी, पालक, मेथी , धनिया आदि की फसल में पानी भर गयाl
ग्रामीण रामसनेही, प्रेमचंद, परमलाल, सेवला , रामप्रसाद ,कन्हैया ,विनोद , महेंद्र ,श्रीदेवी, प्रभात ,आदि लोगों ने बताया कि बीते दिनों हम लोगो ने मौरम माफिया के खिलाफ अपर जिलाधिकारी पूनम निगम के यहाँ शिकायती पत्र दिया था जिस पर अपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी के के सिंह व जिला खनन अधिकारी को जांच करने के लिए कहा था इसी से गुस्साए मौरम माफिया ने रातो रात नदी की जलधारा को मोड़ कर उनके खेतो को जलमग्न कर दियाl जिससे उन की साल भर की मेहनत की कमाई पर मोरम माफियाओं ने नष्ट कर दियाl किसानों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेज कर जांच कर मुआबजे की मांग की है तथा दोषी मौरम माफिया के खिलाफ शख्त से शख्त कार्यवाही की मांग की है।वही मामले में उपजिलाधिकारी के के सिंह से फोन सम्पर्क न हो पाने से उक्त मामले के सम्बन्ध में बात नःही हो सकी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List