आकर्षित कर रहीं सामुदायिक शौचालयों पर बनीं पेंटिंग

आकर्षित कर रहीं सामुदायिक शौचालयों पर बनीं पेंटिंग

 स्वच्छता के संदेश के साथ ही सुंदर पेंटिंग सामुदायिक शौचालयों को अलग पहचान दे रही हैं।



 


स्वतंत्र प्रभात


बलरामपुर स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत हर एक ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है पचपेड़वा विकासखंड के बहुत से ग्राम पंचायत में शौचालय का निर्माण किया जा चुका है

अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री Read More अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री

 लेकिन आज तक शौचालय के ताले तक नहीं खोले गए हैं वहीं पर दूसरी तरफ मोतीपुर हड़ाहवा के सामुदायिक शौचालय आकर्षक का केंद्र बने हुए हैं। आकर्षक की वजह इन पर की गई सुंदर पेंटिंग हैं। वा र्टाइल्स तथा अच्छे सीटों से लैस है यह शौचालय स्वच्छता के संदेश के साथ ही सुंदर पेंटिंग सामुदायिक शौचालयों को अलग पहचान दे रही हैं।

उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान Read More उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान

 दरअसल, बीते 19 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस योजना का आनलाइन लोकार्पण कर चुके हैं। लेकिन जिले में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत सामुदायिक शौचालयों का अब तक निर्माण नहीं हो सका है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर शौचालय के बाद अब गांव-गांव सामुदायिक शौचालय बनाए गए हैं। शासन की ओर से प्रत्येक सामुदायिक शौचालय के रखरखाव के लिए प्रत्येक महीने नौ हजार रुपये भी दिए जाएंगे।

जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे  Read More जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel