भाजपा नेत्री संयोगिता चौहान ने घर घर जाकर किया जनसंपर्क
विधानसभा बख्शी तालाब से महिला प्रत्याशी के तौर पर अपने सक्रिय भूमिका अदा कर रही हैं
बीकेटी /लखनऊ लखनऊ की सबसे चर्चित एवं बड़ी विधानसभा 169 बक्शी का तालाब से चुनाव मैदान में प्रधान संघ अध्यक्ष माल श्रीमती संयोगिता सिंह चौहान ने बनौगा, अमानीगंज ,तिलकपुर ,इटौंजा आदि क्षेत्र का भ्रमण किया तथा महिलाओं से व क्षेत्र की जनता से मुलाकात की बख्शी तालाब क्षेत्र में महिला प्रत्याशी के तौर पर एक मजबूत चेहरा विधानसभा में अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों के आगे बहुत बड़ी चुनौती होगी
क्योंकि वह विधानसभा बख्शी तालाब से महिला प्रत्याशी के तौर पर अपने सक्रिय भूमिका अदा कर रही हैं व महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा भाजपा में जुड़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं तथा भाजपा के द्वारा चलाए जा रही योजनाओं को उन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है अपने राजनीतिक जीवन मैं महिलाओं की हक की लड़ाई हमेशा से लड़ती आई हैं वह बढ़-चढ़कर उनके साथ खड़ी रहती हैं वह बख्शी तालाब विधानसभा क्षेत्र से जनता की सेवा करना चाहती हैं।

Comment List