एसएसबी 39 बटालियन ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

एसएसबी 39 बटालियन ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

मंगलवार को संपूर्णानगर रोड स्थित 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल


पलिया कलां खीरी।मंगलवार को संपूर्णानगर रोड स्थित 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,  वाहिनी मुख्यालय में बल के 58वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया।  इस मौके पर मुन्ना सिंह, कमांडेंट, 39वीं वाहिनी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।   

एसएसबी39बटालियन ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस-

 सर्वप्रथम, वाहिनी मुख्यालय में चल रही प्रथम बी.आ.टी.सी. के नव प्रशिक्षुओं के द्वारा मुख्य अतिथि का सम्मान गार्द के साथ  किया,गया मुख्य अतिथि द्वारा परेड के निरीक्षण के उपरांत परेड द्वारा मार्च पास किया गया |

कार्यक्रम के दौरान ही कमांडेंट ने बल द्वारा वर्ष में किये गये सरहानीय कार्यों से वहां उपस्थित सदस्यों को अवगत कराते हुए बताया कि एसएसबी विषम परिस्थितियों में भी दक्षतापूर्वक कार्य करते हुए भारत नेपाल व भारत भूटान की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा के अतिरिक्त आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी, निर्वाचन ड्यूटी का बाखूबी अपना दायित्व निभा रही है | इसके उपरांत परेड का विर्सजन किया गया। केन्द्रीय विद्यालय, पलिया कलां के नन्हे बच्चों द्वारा महोदय का स्वागत गान गीत द्वारा स्वागत किया गया।

बस्ती के अस्पताल में जन्मा दुर्लभ बीमारी से ग्रसित नवजात, डॉक्टरों ने शुरू की गहन जांच Read More बस्ती के अस्पताल में जन्मा दुर्लभ बीमारी से ग्रसित नवजात, डॉक्टरों ने शुरू की गहन जांच

एसएसबी39बटालियन ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस-
             
सशस्त्र सीमा बल के श्वान दस्ते द्वारा इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की मनोहर प्रस्तुतियाँ दी गयी। तदोपरांत विभिन्न खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जैसे- बच्चों के लिए जलेबी दोड़ प्रतियोगिता, महिलाओं के लिए म्यूजिक चेयर प्रतियोगिता, रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता, 100 मीटर दोड़ प्रतियोगिता, वालीबाल प्रतियोगिता इत्यादि।   संदीक्षा परिवार, प्रशिक्षुओं एंव बच्चों द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लिया गया।

नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न Read More नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

एसएसबी39बटालियन ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस-

माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की  पुलिस उपायुक्त नगर ने किया  व्यापक निरीक्षण। Read More माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की पुलिस उपायुक्त नगर ने किया व्यापक निरीक्षण।

 अंत में मुन्ना सिंह, कमांडेण्ट एवं  किरण सिंह, अध्यक्षा संदीक्षा द्वारा सभी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभिगियों को पुरस्कृत किया गया। महोदय द्वारा केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों को खेल-कूद सामग्री वितरित की गयी।

एसएसबी39बटालियन ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस-

इस अवसर पर  मुन्ना सिंह, कमांडेण्ट, 39वीं वाहिनी, किरण सिंह, अध्यक्षा संदीक्षा,  संजीव कुमार, उप कमांडेंट, संजय कुमार, उप कमांडेंट, प्रमोद कुमार, सहायक कमांडेंट (संचार), दलजीत सिंह, सहायक कमांडेंट,  डॉ रशिम बाजपेयी, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) एवं  बल कार्मिक मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel