गोआश्रय स्थल पर गोवंश को मिल रही बेहतर सुविधाएं

गोआश्रय स्थल पर गोवंश को मिल रही बेहतर सुविधाएं

ठंड में सुबह  शाम केंद्र पर तैनात केयरटेकरो द्वारा पशुओ को तपाई जा रही आग


एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया, Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया,

सहजनवा/गोरखपुर।जिले में जहा एक तरफ तमाम गोवंश केंद्रों पर तमाम तरह की दुर्ब्यवस्था सुनने को मिल रही है वही हरपुर बुदहट क्षेत्र के हरपुर बाजार में जिला पंचायत से निर्मित गोवंश केंद्र ,अन्य गोवंश केंद्रों के लिये नजीर बना हुआ है।

वैसे तो इस केंद्र पर पशुओ की रखने की क्षमता बहुत कम (16) है लेकिन उनके रखरखाव में कोई कोताही नहीं है। केंद्र पर भूसा, पानी, चोकर ,साफ सफाई और ठंड से बचाव के लिये केयरटेकरो श्रवण कुमार और रिसु द्वारा सुबह और शाम को लकड़ी जलाकर बछड़ो को आग तपाई जा रही है।

 वही हरपुर ग्राम प्रधान /पंचायती राज सलाहकार मदनमुरारी गुप्ता द्वारा रोज पशुओ की देखभाल के लिये दिशा निर्देश दिए जाते है। हरपुर में ही स्थित पशु अस्पताल के डॉक्टर द्वारा प्रतिदिन हरपुर और परमेश्वरपुर में स्थित गोवंश केंद्र के बछड़ो का नियमित चेकअप किया जाता है।

अपराधियों के खिलाफ अभियान में जुटी कमिश्नरेट पुलिस, जारी गिरफ्तारियां Read More अपराधियों के खिलाफ अभियान में जुटी कमिश्नरेट पुलिस, जारी गिरफ्तारियां

   ग्राम प्रधान मदन मुरारी का कहना है कि गाय और उनके बछड़े हमारे लिये अनमोल धरोहर है, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री खुद गायों से बहुत प्रेम करते है। गोवंश केंद्र पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही आने दी जाएगी।

भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका। Read More भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel