नारायणी नदी की बालू स्टोर कर मुंहमांगी दामों पर बेच जेब भर रहे है माफिया

नारायणी नदी की बालू स्टोर कर मुंहमांगी दामों पर बेच जेब भर रहे है माफिया

कुशीनगर में बालू तस्करी शबाब पर 


◆ ग्रामीणों ने कहा यदि अगले वर्ष हुई कटान तो इसके होंगे खनन कराने वाले जिम्मेदार

शिव शंभू सिंह

खड्डा,कुशीनगर। नगर पंचायत खड्डा व आसपास के क्षेत्रों में बालू माफिया द्वारा बालू स्टोर कर की जा रही है ब्लैक मार्केटिंग बालू को महगें दामों पर  बेचकर लोगों की जेब ढीली कर अपने जेबो को भर रहे हैं।

बताते चलें कि गंडक नारायणी नदी जटहां बाजार से बालू खनन कर खड्डा पनियहवा सिसवां निचलौल महाराजगंज नारायणी नदी की बालू खनन कर भेजा जा रहा है तो वही खड्डा नगर आसपास के क्षेत्रों बालू माफियाओं का एक तरफा राज कायम है। जगह जगह बालू स्टोर कर ब्लैक मार्केटिंग कर महंगे दामों पर बेची जा रही है। 

डीपीएस स्कूल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और शारीरिक फिटनेस की भावना के साथ वार्षिकोत्सव समारोह। Read More डीपीएस स्कूल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और शारीरिक फिटनेस की भावना के साथ वार्षिकोत्सव समारोह।

अभी इसी वर्ष बरसात के मौसम में नारायणी नदी से बालू खनन का ही देन था कि नारायणी नदी अपने भयानक उफान पर थी। जिसके कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई थी। जिसका जीता जागता उदाहरण खड्डा क्षेत्र के ग्राम सभा सालिकपुर महदेवा में हजारों एकड़ फसल सहित जमीन नदी में विलीन हो गई। कितने ग्रामीणों की झोपड़ियां नारायणी नदी में समाहित हो गई और ग्रामीण सड़कों पर रहने को आज विवश है।

जिला कारागार में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम Read More जिला कारागार में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम

 इसके बावजूद बाढ़ त्रासदी की सारी घटनाओं और बातों को दरकिनार करते हुए फिर से नारायणी नदी से बालू माफियाओं द्वारा खनन चालू हो किया जा रहा है और खनन विभाग चुप्पी साध लिया है।

मनुष्य शरीर में सात ऊर्जा  चक्रों (सहस्रार चक्र, संधान चेतना का विकास करता है  मोक्ष की प्राप्ति में कारक हैं। Read More मनुष्य शरीर में सात ऊर्जा  चक्रों (सहस्रार चक्र, संधान चेतना का विकास करता है  मोक्ष की प्राप्ति में कारक हैं।

तटवर्ती ग्रामीणों का कहना है कि अगर अगले वर्ष कटान की स्थित पैदा हुई तो इसका सारा दारमोदार जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग का होगा।जिन्हें ग्रामीणों के आक्रोश को झेलने के लिए भी तैयार रहना होगा।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel