
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मनाया गया सातवां पेंशन दिवस
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मनाया गया सातवां पेंशन दिवस
स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकर नगर।जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद कोषागार से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों का सातवां पेंशन दिवस मनाया गया। मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया, वरिष्ठ कोषाधिकारी जगरोपन राम की उपस्थिति के समक्ष उपस्थित पेंशनरों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित अवशेष समस्याओं को बताया गया। जिसे संबंधित विभाग के उपस्थित कार्यालयाध्यक्षों द्वारा त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर वरिष्ठ कोषाधिकारी जगरोपन राम द्वारा बताया गया कि जनपद में 100 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले तीन पेंशनर्स हैं।
जिसमें शांति देवी,बेसिक शिक्षा विभाग, जनकराजी देवी जिन्होंने 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है। उन्हें जिलाधिकारी द्वारा साल पहनाकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कोविड-19 बीमारी से सफलतापूर्वक संघर्ष करने वाले पेंशनर्स श्रीराम अजोर यादव को भी साल पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी,विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List