प्रदेश का पहला आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस रैन बसेरा मुसाफिरों को हुआ समर्पित

प्रदेश का पहला आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस रैन बसेरा मुसाफिरों को हुआ समर्पित

विगत वर्षों में अस्थायी रैन बसेरे की व्यवस्था नपा द्वारा प्रमुख केंद्रों पर की जाती थी


माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की  पुलिस उपायुक्त नगर ने किया  व्यापक निरीक्षण। Read More माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की पुलिस उपायुक्त नगर ने किया व्यापक निरीक्षण।

कुशीनगर, उप्र।
 

शरद ऋतु को देखते हुए उप्र शासन द्वारा जारी शासनादेश के क्रम में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नगरपालिका परिषद पडरौना द्वारा रैन बसेरा की व्यवस्था कर दी गयी है। नपाध्यक्ष विनय जायसवाल के निर्देशन में जलकल भवन स्थित नवनिर्मित रैन बसेरा में बेड के अलावा रजाई, कम्बल, रूम हीटर, चाय केतली, सेनेटाइजर, मास्क और मेडिकल किट की व्यवस्था कर उसे आमजन के लिए लोकार्पित कर दिया गया।

वार्ता के क्रम में उन्होंने बताया कि विगत वर्षों में अस्थायी रैन बसेरे की व्यवस्था नपा द्वारा प्रमुख केंद्रों पर की जाती थी। लेकिन इस बार अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित दोमंजिला इमारत में स्थायी तौर पर इसकी व्यवस्था की जा रही है।जिसमे अन्य सुविधाओं के अलावा निःशुल्क भोजन व पेयजल की व्यवस्था भी दी जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि तय समय के अंदर ही इस सुविधा को शुरू करने के लक्ष्य को पूरा कर बाहर से आये पथिकों के हित में नपा द्वारा ऐसा कार्य किये जाने पर आत्मसंतुष्टि हो रही है। साथ ही पालिका द्वारा वैनिटी वैन की सुविधा पहले से ही चालू है। जिससे आसपास के मुसाफिरों को निःशुल्क उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम पालिका करेगी।

महिलाओं-बच्चों के पोषण सुधार को प्रोजेक्ट संवर्धन का शुभारंभ 17 दिसंबर से Read More महिलाओं-बच्चों के पोषण सुधार को प्रोजेक्ट संवर्धन का शुभारंभ 17 दिसंबर से

कार्यक्रम के दौरान उनके साथ अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल के अलावा सभासद गण सुरेश चौरसिया राजन जयसवाल रामाश्रय गौतम सौरव सिंह चंदन जायसवाल सुभाष सोनी लिंकन सिंह अतुल मिश्रा राजकुमार चौरसिया सोनू यादव पप्पू मद्धेशिया सहित आलोक विश्वकर्मा अमित तिवारी मानस मिश्रा बृजेश शर्मा श्याम शाह आकाश वर्मा गौतम गुप्ता उज्जवल वर्मा मनीष सिंह आनंद जायसवाल सचिन साहा पवन जयसवाल महेंद्र चौधरी रियाजुद्दीन अशोक गुप्ता लतीफ मनु सिंह सहित सभी जलकल कर्मचारी व सम्मानित गण उपस्थित रहे।

भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका। Read More भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel