एसडीएम ने सरयू अमृत महोत्सव आयोजन स्थल का किया निरीक्षण

इस दौरान प्रदेश सरकार के  मंत्री, सांसद के अलावा कई प्रसिद्ध गणमान्य आयेंगे

गोला गोरखपुर नगर पंचायत बड़हलगंज में स्थित  मुक्तिपथ पर  होने जा रहे सरयू अमृत महोत्सव के मद्देनजर एसडीएम विनय पांडेय ने कार्यक्रम स्थल का स्थलीय  निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मद्देनजर तैयारियों चल रही है।

चेयरमैन प्रतिनिधि वीरु सोनकर को एसडीएम ने तत्काल साफ सफाई हेतु सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाकर जल्द मुक्तिपथ परिसर को पूरी तरह सफाई कराने का आदेश दिया। इस दौरान कार्यक्रम के सह संयोजक व मुक्तिपथ के व्यवस्थापक महेश उमर ने बताया कि कार्यक्रम में दस हजार की भीड़ एकत्रित होगी।

इस दौरान प्रदेश सरकार के  मंत्री, सांसद के अलावा कई प्रसिद्ध गणमान्य आयेंगे। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकांत सोनी, लेखपाल राम एकबाल, नीरज पाल, सत्यप्रकाश पासवान, सुरेश सोनकर ,शैलेश तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहें।


विद्यालय का शौचालय बदहाल, गंदगी का अंबार,बच्चे परेशान

सहजनवा विकास खण्ड के बुदहट ग्राम पँचायत में प्राथमिक विद्यालय बुदहट में शौचालय की स्थित दयनीय है। जगह जगह गंदगी पसरी हुई है, डस्टबिन का कूड़ा महीनों से उसी में भरा हुआ है, सफाईकर्मी नही आने से सफाई नही हो रही है।

माघ मेला -2026 की तैयारियों के मद्देनज़र महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया झूंसी, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनों का निरीक्षण। Read More माघ मेला -2026 की तैयारियों के मद्देनज़र महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया झूंसी, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनों का निरीक्षण।

बताते चले कि प्राथमिक विद्यालय बुदहट (घोठवा) में लगभग 150 छात्र -छात्राएं पढ़ते है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में कायाकल्प योजना के तहत पांच लाख खर्च करके स्कूल को कान्वेंट स्कूल की तर्ज पर बनवाया गया था जिसमे शौचालय में मार्बल और उच्चकोटि के बाथरूम बनाये गए थे

महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू Read More महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू

लेकिन अब न तो विद्यालय में समरसेबल है ना ही उपयोग करने लायक शौचालय पानी के नाम पर  इंडिया मार्का हैण्डपम्प नो कई बार चलाने के बाद पानी देता है,उसी से रसोइया सब्जी धोती है और उसी से बच्चे प्रदूषित पानी पीते है ।

ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना Read More ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना

 शौचालय सही नही होने से बच्चो को खुले में बाथरूम करने जाना पड़ता है वही अध्यापक भी असहज महसूस करते हैं।वही इस सम्बंध में सहजनवा बीइओ हरिगोविंद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच करवाकर शौचालय को दुरस्त करवाया जाएगा।

खेल कुद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर
गोला तहसील क्षेत्र में पीएच पब्लिक स्कूल कुशलदेईया उरूवा पर हुआ खेल
प्रतियोगिता का आयोजन

गोला गोरखपुर
गोला तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड उरूवा के कुशलदेईया गाँव में स्थित पीएच इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल पर खेल प्रतियोगिता का दो पाली में  आयोजन हुआ।जिसमें क्षेत्र के  प्रतिभागियों ने दौड़ा खो खो कूद आदि में  दिखाया अपना हूनर।

 प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रथम पाली के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी गोला विनय पांडेय द्वितीय पाली के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी ने दीप प्रज्वलित व झंडा वंदन कर किया। उप जिलाधिकारी गोला श्री पांडेय ने व जिलाध्यक्ष भाजपा श्री तिवारी ने कहा कि खेल शारीरिक व मानसिक संतुलन को बनाए रखता है और साथ ही प्रतिभागियों को आत्म नियंत्रण के साथ-साथ अनुशासन भी सिखाता है।

 इस मौके पर विशिष्ट अतिथि तहसीलदार गोला सुनीता गुप्ता व पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्याम नारायण दुबे थानाध्यक्ष अजय कुमार मौर्य और संतलाल जायसवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। स्कूल के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार उमर वैश्य ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया और आए हुए अतिथि गणों के प्रति आभार प्रकट किया।
#-विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित

कक्षा प्रथम बालक वर्ग में  100 मी की दौड़ में प्रथम अंश यादव द्वितीय दिव्यांश यादव एवंबालिका वर्ग में प्रथम सलोनी शर्मा एवं द्वितीय तन्नू कुमारी कक्षा 2 में प्रथम सत्यम पाठक और द्वितीय पुरस्कार अमन गुप्ता सीनियर में कक्षा 9-10 की दौड़ में प्रथम स्थान पर सूरज गुप्ता एवं द्वितीय स्थान पर पर राहुल यादव रहे।लड़कियों में श्रेया सिंह रोज शेख 9 और 10 कक्षा में प्रथम और द्वितीय रहे।कबड्डी में कक्षा 5-6 वर्ग के स्मिता सिंह की टीम ने मैच जीता।

 विजेताओं को मुख्य अतिथि गणों ने मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन आलोक यादव जी और स्कोरर संजय और हरिमोहन त्रिपाठी जी ने किया।शिक्षकों में सत्यानंद गौड़, विकास वर्मा , अनामिका सिंह , पूजा वर्मा , रोज , राधिका सिंह , सत्येंद्र गुप्ता , प्रधानाचार्य जान पीटरसन , राष्ट्रीय कराटे कोच दीपक साही जी मौजूद रहे।

 वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

हरपुर बुदहट गोरखपुर सहजंनवा हरपुर बुदहट पुलिस ने बुधवार को बुदहट गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। बुदहट निवासी राजदेव पुत्र झिंगुर के विरुद्ध न्यायालय में मामले चल रहे थे, लेकिन वह निर्धारित समय पर न्यायालय नहीं जा रहा था। न्यायालय द्वारा उसके विरुद्ध वारंट जारी कर दिया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एवं क्षेत्राधिकारी खजनी के कुशल मार्ग निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक हरपुर बुदहट उदयशंकर कुशवाहा के नेतृत्व में  एस आई उदयभान सिंह ने अपने हमराह जयशंकर सिंह के साथ बुधवार को 11:45 बजे दिन में उसे घर से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

नवागत प्रभारीनिरीक्षक ने संभाला गोला कोतवाली का कार्यभार

गोला गोरखपुर। जनपद के दक्षिणांचल में स्थित कोतवाली गोला का कार्यभार नवागत कोतवाल दिलीप कुमार शुक्ला ने बुधवार को पहुच कर बिधिवत ग्रहण कर लिया।बताते चले कि जिला पुलिस मुखिया ड़ा विपिन टाडा ने मंगलवार को गोला  कोतवाली पर तैनात कोतवाल के के  राणा को कार्य मे लापवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया ।और  कैम्पियरगंज थाने पर तैनात कोतवाल दिलीप कुमार शुक्ला को गोला कोतवाली का कार्य भार सौप दिया।

नवागत कोतवाल दिलीप कुमार शुक्ला  ने कार्यभार ग्रहण कर एक विशेष बार्ता के दौरान  बताया कि शासन के मंशा  के अनुरूप कार्य करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने के साथ-साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने यह भी बताया कि हर पीड़ित व्यक्ति  मुझसे मिलकर अपनी समस्याओं को अवगत कराए।  त्वरित कार्रवाई की जाएगी।  असामाजिक तत्व  बख्शे नही जायेगे  उनपर मेरी पैनी नजर रहेगी। क्षेत्र मे कहीं भी कानून वयवस्था के साथ खिलवाड कोई  किया तो उसके प्रति कठोर कार्रवाई  किया  जाएगा ।चाहे कोई भी हो।श्री शुक्ला 2010 बैच के है ।और बगल के जनपद बस्ती के रहने वाले है ।जनपद के कई थानों पर जिम्मेदारी का निर्वहन बखूबी कर चुके है ।

गरीबो मे नि: शुल्क वितरण हुआ चना तेल  नमक गेहूं चावल

सहजनवां/ गोरखपुर।हरपुर बुदहट क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा बुदहट मे सस्ते गल्ले की दुकान व कोटेदार कौशलेन्द्र दूबे के यहा नि: शुल्क तेल चना व नमक सभी लाभार्थीयो व गरीबो मे वितरण किया गयागरीबो ने पाकर बहुत ही सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया सहजनवां के मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र शुक्ल ने अपने हाथो गरीबी रेखा के नीचे अन्तोदय कार्डधारको व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को नि: शुल्क चना तेल व नमक गेहू चावल प्रति युनिट पांच किलोग्राम अन्तोदय कार्ड धारकों को बिस कि. गेहूं पन्द्रह कि. चावल  वितरण किया इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य गिरिजेश शुक्ल,रमेश पाण्डेय, गोलू दूबे,राधेश्याम यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel