डॉ भीमराव अम्बेडर जी की मनाई गई 66वा जयंती

डॉ भीमराव अम्बेडर जी की मनाई गई 66वा जयंती

जयंती समारोह 


 

डॉ भीमराव अंबेडकर जी के 66वें महापरिनिर्वाण दिवस पर हुआ कार्यक्रम

शिव शंभू सिंह

खड्डा, कुशीनगर।

भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की के 66वें महापरिनिर्वाण दिवस पर भुजौली खुर्द में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विधानसभा खड्डा के बसपा कार्यकर्ताओं को एकजुट में रखने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता आनंद दुबे मौजूद रहे ।

नौतनवा क्षेत्र में मनरेगा योजना चढ़ रहा भ्रष्टाचार का भेंट Read More नौतनवा क्षेत्र में मनरेगा योजना चढ़ रहा भ्रष्टाचार का भेंट

इस मौके पर उन्होंने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।कार्यक्रम के दौरान बसपा कार्यकर्ताओं  ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूरे विश्व के सबसे महान संविधान के निर्माता बाबा साहेब हमेशा से समाज के पिछड़े और गरीब तबके के उद्धारक के रूप में याद किए जाते हैं। क्योंकि उनके द्वारा रचित संविधान के माध्यम से देश के हर नागरिक को लोकतंत्र में अपनी समान रूप से भागीदारी देने का अवसर प्राप्त हो सका है। आज संविधान खतरे में है संविधान को तोड़ने की साजिश की जा रही है दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं समाज में समता और समानता के पक्षधर बाबासाहेब सभी के लिए हमेशा से आदरणीय रहे हैं।

लावारिस खराब ट्रांसफार्मर लगभग दो वर्षों से विद्यालय प्रांगण पड़ा है Read More लावारिस खराब ट्रांसफार्मर लगभग दो वर्षों से विद्यालय प्रांगण पड़ा है

बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ बसपा नेता आनंद दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि गरीब परिवार में जन्म लेने वाले बाबा साहेब बचपन से ही काफी मेधावी थे। अपने जीवन काल में उन्होंने शिक्षा को विशेष महत्व दिया और अलग-अलग 33 डिग्री हासिल की। 11 भाषाओं के ज्ञाता बाबा साहेब आजीवन शिक्षा को अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा मानते थे। 

माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की  पुलिस उपायुक्त नगर ने किया  व्यापक निरीक्षण। Read More माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की पुलिस उपायुक्त नगर ने किया व्यापक निरीक्षण।

भारत के संविधान की रचना के लिए उन्होंने विश्व के 11 अलग-अलग देशों के संविधान का ध्यान पूर्वक अध्ययन करने के उपरांत हमें संघीय भारत के महान संविधान को सौंपा है। बहुजन एक विचारधारा है। जिसमें सभी दलित शोषित वर्ग का समावेश है इसकी एकमात्र सर्वमान्य नेता बहन कुमारी मायावती हैं। आज हमारा किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं है जो लोग मान्यवर कांशी राम मान्यवर भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को लेकर साथ रहेंगे वह पार्टी में बने रहेंगे अन्यथा जिसको जाना है वह चले जाएं बहन कुमारी मायावती उनको पुनः दुबारा पार्टी में लेने वाली नहीं है। पार्टी जिस भी व्यक्ति को खड्डा विधानसभा के अंतर्गत चुनाव लड़ने को भेजेंगी उसके साथ सभी कार्यकर्ता उनकी जीत के लिए अपनी जान लगा देंगे।

दूबे ने कहा कि शिक्षा ही एक वह माध्यम है जो हमें उत्थान की ओर ले जा सकता है। लिहाजा हमें अपने जीवन काल में शिक्षा पर विशेष महत्व देना होगा। 

भुजौली खुर्द के प्रधान सुभाष गौतम ने कहा कि 6 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का महापर्व निर्माण दिवस मनाया जाएगा जिसके क्रम में हम आज सभी उनके इस दिवस को भव्य रुप से मना रहे हैं।मान्यवर कांशी राम की विचारधारा को बहन मायावती ही लेकर के आगे बढ़ी आज बहुजन समाज पार्टी बुरे दौर में गुजर रही है जो बुरे दिन में साथ देते हैं वही सच्चे दोस्त होते हैं पार्टी में अच्छे दिन आएंगे बसपा कार्यकर्ता 2022 के चुनाव को सफल बनाने के लिए एवं संविधान की रक्षा करने के लिए अपने वोटों का बिखराव ना होने दें। सामंतवादी ताकते हैं हम सभी को कमजोर करती चली आ रहे हैं। यह सोचना हम सभी का कार्य है। कार्यक्रम को हरिओम प्रसाद गोड़ खदेरू प्रसाद नरसिंह प्रसाद गौतम अजीमुद्दीन अंसारी शाकिर अली सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया।

 इस मौके पर शंभू गौतम अंबिका प्रसाद बनारसी प्रसाद रामाधार प्रसाद छठ्ठू गौतम मजीद अंसारी श्रीकांत गुप्ता प्रज्ञा शील भंते श्रीनाथ तिवारी उमाशंकर तिवारी हरिप्रसाद आनंद दुबे अनु चौधरी राम आशीष भारती कृष्ण मुरारी दुबे आदि ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पार्चन कर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया। साथ ही 2022 के आने वाले चुनाव में सभी बसपा कार्यकर्ता एकजुट होकर बहन मायावती के साथ रहेंगे का संकल्प लिया।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel