स्काउट गाइड का प्रशिक्षण छात्रों के जीवन के सभी पहलुओं को करता है प्रभावित – चंद्रमा कौशिक पांडे

तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रगतिशील प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन


 
बस्ती । आज सोमवार को जनता शिक्षा निकेतन इंटर कालेज ओडवारा बस्ती पर उत्तर प्रदेश भारत स्काउट जनपद बस्ती द्वारा संचालित तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रगतिशील प्रशिक्षण शिविर के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में प्रधानाचार्य योगेश शुक्ल मंडलीय मंत्री प्रधानाचार्य परिषद् ने बच्चों द्वारा बनाए गए टेंट/टाट का निरीक्षण करते हुए अपने संबोधन में कहा की ऐसे प्रशिक्षण से बच्चों के अंदर चौमुखी गुणों का विकास होता है |

विद्यालय के प्रबंधक राम चंद्र पांडे एवं ग्राम प्रधान ओडवारा ने भी बच्चों को संबोधित किया | विद्यालय के प्रधानाचार्य /शिविर आयोजक/ स0 कमिश्नर स्काउट बस्ती सदर चंद्रमा कौशिक पांडे ने आए हुए अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया एवं कहा कि स्काउट गाइड का प्रशिक्षण छात्रों के जीवन के लगभग सभी पहलुओं को प्रभावित करता है इससे व्यक्तित्व का विकास होता है |

कार्यक्रम का संचालन कर रहे  जिला संगठन आयुक्त स्काउट अमित कुमार शुक्ला ने सफल संचालन करते हुए कहा कि यह बच्चे अगले सोपान का प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु तैयार रहें | ट्रेनिंग दे रहे राजमन शर्मा, हरिओम और शालिनी गुप्ता ने शिविर के नियम ,प्रार्थना,उद्देश्य,सिद्धांत, टेंट पिचिंग, खुले आसमान के नीचे बिना बर्तन के भोजन बनाने की विधि बताया | शिविर व्यवस्थापक विद्यालय के स्काउट मास्टर छोटे लाल यादव एवं बच्चू लाल ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया |

 शिविर में सहयोग दे रहे विद्यालय परिवार के रूप में त्रिभुवन दत्त, आनंद सिंह ,शिवशंकर, बृजेश पांडे,रामयश, सुरेंद्र मणि, अच्छेलाल ,सत्यप्रकाश, गणेश वर्मा, छेदी मौर्या,महेन्द्र गौड़, संतोष कुमार, कमला पांडे, अजय कुमार, परमात्मा, अमरनाथ आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat