प्रकाश की व्यवस्था ना होने की वजह से होती हैं प्रतिदिन छुटपुट वारदातें
उन्नाव, शहर में प्रतिदिन होती हैं सैकड़ों वारदातें लेकिन उन्नाव शासन प्रशासन पूरी तरह से बेखबर दिखाई दे रहा है
उन्नाव, शहर में प्रतिदिन होती हैं सैकड़ों वारदातें लेकिन उन्नाव शासन प्रशासन पूरी तरह से बेखबर दिखाई दे रहा है वारदातों को बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है। उन्नाव शहर कोतवाली के अंतर्गत दरोगा बाग चांदमारी निकट काशीराम मोड पर प्रकाश की व्यवस्था ना होने के कारण प्रतिदिन छोटी मोटी वारदातें होती आ रही जिसको लेकर यहां के नगर वासी आवागमन करने वाले राहगीर परेशान रहते हैं लेकिन शासन-प्रशासन पूरी तरह से बेखबर होकर चैन की नींद सो रहा है काशीराम मोड़ से काशीराम कॉलोनी मार्ग पर अंधकार छाया रहता है जिसको लेकर चोर उचक्के आए
दिन किसी न किसी अपना शिकार बनाते हैं कई बार चांदमारी निकट टंकी के पास चोरों ने कई वारदातों को अंजाम दिया और वहीं पर जल्द ही एक महिला दोपहर के समय आयशा मस्जिद के पास कनकोहरी शाह की दरगाह पर गई थी वहीं से दो बाइक सवार व्यक्ति निकले वृद्ध महिला गले में डेढ़ तोले की सोने की चैन पहले हुई थी उसको छीन कर भाग गए उसके पूर्व एक महिला और उसका पति उसी मोहल्ले में किराए पर मकान लेकर रह रहा था रहते रहते मोहल्ले वासियों के दिल में जगह बना ली और वहां पर रहने वाले लोगों से किसी से 10 हजार किसी से 5 हजार किसी से 20000 हजार रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए
दिन वारदातों को भुगतने के लिए नगरवासी और आम जनता तैयार रहती है और वही अंधेरा पाक कर शराबियों का भी जमावड़ा लगा रहता है जिससे आने जाने वाली महिलाएं लड़कियों को अपनी जान जोखिम में डालकर उस मोहल्ले से गुजरना पड़ रहा है अगर इसी तरह शासन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा तो जल्द ही बड़ी वारदात सामने आने में देर नहीं लगेगी जिसका जो मैं उन्नाव शासन प्रशासन नगर पालिका खुद होगा।

Comment List