सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी चुनाव समिति का सदस्य बनाए जाने पर कांग्रेसियों में खुशी
सोशल मीडिया के जिला उपाध्यक्ष प्रिंसू वैस्य ने केएल शर्मा से मुलाकात कर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए बधाई दी
महराजगंज/रायबरेली: सांसद सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी चुनाव समिति का सदस्य बनाए जाने पर सोशल मीडिया के जिला उपाध्यक्ष प्रिंसू वैस्य ने केएल शर्मा से मुलाकात कर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए बधाई दी। इसके बाद उन्होंने लोगों का मुंह मीठा करा कर शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया।
किशोरी लाल शर्मा के मनोनयन पर उन्हें बधाई देने वालों में कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कृपाशंकर शर्मा, ब्लॉक सचिव दिनेश मिश्रा, कांग्रेसी नेता जैनुलाब्दीन उर्फ लाला मनिहार, महराजगंज नगर अध्यक्ष इरशाद आलम, मनोज कसेरा, अंकुर जायसवाल, मनीष वैस्य, अमर वैश्य, मिथिलेश वैश्य, नौशाद, अनिल जायसवाल आदि ने खुशी जताई।

Comment List