
ठंड में गरीब असहायो में कंबल वितरण करना नेक कार्य - रमाशंकर राय
On
प्रयेक वर्ष की भांति 111 गरीब असहाय व निराश्रितों में उपनगर गोला के बनकटा गाँव कटया टोला में हुआ कंबल का वितरण
गोला गोरखपुर। ठंड में गरीब असहाय व निराश्रितों में कम्बल वितरण करने की सेवा नेक कार्य है।इससे सुख की अनुभूति होती है।इसलिए जरूरतमंदो में जरूरत पर सभी को सहयोगी होना चाहिए इससे अच्छा कार्य नहीं होगा। उक्त बातें शनिवार को उपनगर गोला के बनकटा गाँव कटया टोला में हर वर्ष की भांति सेवानिवृत्त समाजसेवी सहायक कृषि विकास अधिकारी रामाशंकर राय ने अपने सपरिवार के साथ गरीब असहायों और निराश्रितो में 111 कम्बल का वितरण किया
और आगे कहा कि समाज के सभी वर्ग के लोगों को गरीब असहायों व निराश्रितों की सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। गरीबों की सेवा ही ईश्वर सेवा है। कम्बल वितरण कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति बीडीओ जगदीश राय ने कहा कि गरीबों की सेवा करना मानव धर्म होता है ।
गरीब दिव्यांग असहाय निराश्रितों जब किसी का सहयोग पाते हैं तो उनको सुख का एहसास होता है। इससे बड़ा सेवा कुछ नहीं हो सकता।इस मौके पर जय प्रकाश राय चन्द्र प्रकाश राय रिशु राय संजय राय सीआरपीएफ विनय राय अशोक राय शिवांग राय हर्षित राय सुनीता राय रानी राय शिक्षिका शालू राय अंकित राय रूचि रिशु राय गणेश कन्नौजिया शब्बा सिरजू चंद्रभान गौर खलीफा मोती प्रजापति सूरज सहित अधिक संख्या में लोग मौजूद रहे।
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

22 Mar 2023 11:34:34
नयी दिल्ली। साल 2019 में चीन से शुरु हुआ कोरोना वायरस की महामारी ने देखते ही देखते पूरी दुनिया को...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2023 12:34:12
International: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत के लिए मंगलवार सुबह कीव के लिए...
Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List