साथ इंडिया फाउंडेशन के कार्यालय पर गरीब व असहाय लोगों को कपड़ा वितरण किया गया

साथ इंडिया फाउंडेशन के कार्यालय पर गरीब व असहाय लोगों को कपड़ा वितरण किया गया

साथ इंडिया फाउंडेशन के कार्यालय पर गरीब व असहाय लोगों को कपड़ा वितरण किया गया



मीरजापुर।

साथ इंडिया फाउंडेशन के डायरेक्टर एसके श्याम के नेतृत्व में जॉइंट डायरेक्टर हरिश्चंद्र सिंह ने दर्जनों एनजीओ के पदाधिकारी व वालंटियरों के साथ अहरौरा क्षेत्र के महुली कार्यालय पर मीटिंग  कर दिन रविवार की सुबह 11बजे महुली कार्यालय पर दर्जनों पदाधिकारी व वालंटियरो के साथ मीटिंग किया गया।

इस मीटिंग में किसी का इन्कम टैक्स से किसी का टैक्स क कटता है तो साथ इंडिया फाउंडेशन के कार्यालय पर फॉर्म भरकर 50% धन गरीब को दे सकते हैं। और ज्यादा से ज्यादा वालंटियर बनाये ताकि एनजीओ को आगे बढ़ाये और गरीबो में सेवा करते रहे।

Kushinagar : पडरौना नपाध्यक्ष ने समग्र विकास योजनाओं का किया शिलान्यास Read More Kushinagar : पडरौना नपाध्यक्ष ने समग्र विकास योजनाओं का किया शिलान्यास


     उसी दौरान *नेकी की दीवार* के तहत दिन रविवार की दोपहर लगभग एक बजे महुली कार्यालय कैम्प पर बढ़ती ठंड को देखते हुए गरीब असहाय वृद्ध महिला व छोटे छोटे बच्चों को लगभग तीन सौ से ज्यादा पुराने व नए कपड़े वितरण किया गया। उसी दौरान डायरेक्टर एसके श्याम व ज्वाइंट डायरेक्टर हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि 300 गरीब व असहाय वृद्ध महिलाओं के साथ छोटे छोटे गरीब बच्चों को भी नए कपड़े वितरण किए गए और कहा कि अगर कोई भी   पुराने कपड़े देना चाहते हैं तो महुली कार्यालय पर आकर दे सकते है और यदि आने में कोई परेशानी है तो हम अपना वालंटियर टीम भेज देते हैं।

डीपीएस स्कूल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और शारीरिक फिटनेस की भावना के साथ वार्षिकोत्सव समारोह। Read More डीपीएस स्कूल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और शारीरिक फिटनेस की भावना के साथ वार्षिकोत्सव समारोह।

 इस कपड़ा वितरण कार्यक्रम में उपस्थित डायरेक्टर एसके श्याम व ज्वाइंट डायरेक्टर हरिश्चंद्र सिंह सरोज कुमार (मैनेजर ऑपरेशन,पब्लिक डोनेशन इंचार्ज),सुनील कुमार (असिस्टेंट मैनेजर सोसल प्रोग्राम), एड. विकास चन्द्र अग्रहरि (मैनेजर सोशल पब्लिकेशन),धीरज कुमार केशरी (असिस्टेंट मैनेजर एडमिनिस्ट्रेशन), दिलीप कुमार (फील्ड  सुपरवाइजर), महुली ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वेद प्रकाश,शुभम कुमार,अमीत कुमार रामकुमार सिंह,तौसीफ,ओमप्रकाश,मनोज पांडेय राजकुमार पटेल, शिवाजी पटेल, देवेन्द्र कुमार, आलोक कुमार शर्मा, कमलेश कुमार सिंह,के साथ दर्जनों एनजीओ के सदस्य व वालंटियर मौजूद रहे।

अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री Read More अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel