अन्न महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अन्न महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 उन्होंने कहा कि आज से पहले किसी भी सरकार ने गरीबों के लिए इतना नहीं सोचा।


माल / मलिहाबाद

 रविवार को ग्राम पंचायत देवरी गजा व अकबरपुर में  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अन्न महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कोटेदार सीमा शुक्ल ने किया।  इस दौरान लाभार्थियों को केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महीने में दो बार निशुल्क राशन अनाज गेंहूँ , चावल, खाद्य तेल, नमक का वितरण किया गया।

 सरकार द्वारा निशुल्क राशन पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। देवरी गजा प्रधान  राधा शुक्ला ने  सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं को आम जनता को अवगत कराया और साथ ही केंद्र सरकार व योगी सरकार द्वारा निःशुक्ल राशन वितरण योजना को देखकर पता चलता है कि मोदी सरकार व योगी सरकार देश की जनता को लेकर कितने संवेदनशील हैं

 उन्होंने कहा कि आज से पहले किसी भी सरकार ने गरीबों के लिए इतना नहीं सोचा। इस दौरान कार्यक्रम में सैकड़ों लाभार्थी पुरुषों और महिलाओं ने योजना का लाभ उठाया और सभी केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार का तहेदिल से शुक्रिया करते नजर आए ।

 महोत्सव कार्यक्रम में विश्वजीत सिंह चौहान (शक्तीकेन्द्र संयोजक) देवरी गजा प्रधान प्रतिनिधि राहुल शुक्ला, रामजीवान,सीमा, राकेश शुक्ला कोटेदार प्रतिनिधि , प्रकाश प्रधान प्रतिनिधि अकबरपुर, पूर्व प्रधान रामलाल कनौजिया, राजपाल , बलराम,लक्ष्मी सिंह , नितीश शुक्ला, डॉ कुंवर पाल सिंह, हरिशंकर सिंह, कुंवर अवधेश सिंह चौहान,बनवारी सिंह, एवं विशाल सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लाभार्थी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel