मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने जनपदवासियों को मतदान के प्रति किया जागरूक
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने जनपदवासियों को मतदान के प्रति किया जागरूक
हमीरपुर ।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संपूर्ण जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वीप के प्रभारी अधिकारी अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव ने बताया कि आज जनपद के विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज जनपद के विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता रैली एवं शपथ का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज राजकीय इंटर कॉलेज मुस्करा एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिसोलर के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता विषयक रैली का आयोजन कर लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में अपना मतदान करने के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने निष्पक्षता एवं निर्भीकता से आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने की शपथ भी ली।
Comment List