शोक सभा आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि
शोक सभा आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि
Read More नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौनरिपोर्ट/जितेंद्र कुमार शुक्ल
गोला/गोरखपुर।
गोला तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड उरूवा कुशलदेईया गाँव में स्थित पी एच इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पर देश के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी धर्मपत्नी सहित 11 अन्य लोग तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गवा दी।
इन लोगो के आकस्मिक निधन पर स्कूल परिवार सहित छात्र छात्राओं ने दो मिनट का मौन रख कर गहरा शोक प्रकट करते हुए उनके चित्र पर फुल माला अर्पित कर व अगरबत्ती जला कर अश्रुपूरित। मौके पर स्कूल के प्रबंधक मनोज कुमार उमर ने कहां की हम सभी ने अपने देश के एक ज्ञानवान अद्भुत रणनीतिकार विभूति को खो दिया। इन लोगों के निधन पर हमारा स्कूल परिवार शत शत नमन करता है।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रधानाचार्य जॉन पीटरसन, सत्येंद्र गुप्ता, बेंजामिन जस्मिन, राधिका सिंह, अलोक यादव, संजय कुमार ,सत्यानंद, सोनम गोस्वामी, रोज़ मेम, दुर्गेश वर्मा, विकास वर्मा, फूल चंद यादव सहित तमाम लोग शामिल रहे।

Comment List