बगही धाम मंदिर पर विधायक जटाशंकर त्रिपाठी का हुआ स्वागत

बगही धाम मंदिर पर विधायक जटाशंकर त्रिपाठी का हुआ स्वागत

कुशीनगर न्यूज


एस कुमार

नेबुआ नौरंगिया,कुशीनगर। क्षेत्र के सिद्ध पीठ बगही धाम के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन विकास के लिए धन अवमुक्त कराये जाने पर लोगों ने विधायक का स्वागत कर आभार जताया।

सिद्ध पीठ बगही धाम के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन विकास के लिए विधायक जटाशंकर त्रिपाठी द्वारा शासन से पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किये जाने की मांग किया गया था। विधायक के पहल पर सरकार ने 67 लाख 75 हजार रूपए की स्वीकृति वित्त वर्ष 2021-22 में दे दिया है।साथ ही 10 लाख रुपए प्रथम किश्त के रूप में अवमुक्त कर दिया। क्षेत्र के लोगों का आस्था का केंद्र बगही धाम की पर्यटन स्थल घोषित होने की जानकारी पर लोगों में हर्ष व्याप्त है।

शुक्रवार को मंदिर परिसर में पहुंचे विधायक जटाशंकर त्रिपाठी को मंदिर के पीठाधीश्वर विश्वभर दास ने अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों ने विधायक का फुल मालाओं से स्वागत कर मंदिर के विकास के लिए किये गये पहल के लिए आभार जताया।

उमेश गोस्वामी ने खोली डा० बृजेश शुक्ला व सीएमओ के भ्रष्टाचार की पोल  Read More उमेश गोस्वामी ने खोली डा० बृजेश शुक्ला व सीएमओ के भ्रष्टाचार की पोल 

इस दौरान अंजनी शुक्ला,रोहन गुप्ता, संतोष सिंह, आशुतोष पाण्डेय, रवि तिवारी,हरिगोविंद रौनियार, प्रदीप मिश्र,बैजू मिश्र, मनोज कुशवाहा, दुर्गा सिंह,अजय मिश्र, विरेन्द्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया, Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया,

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel