पूर्व प्रधानमंत्री के पुण्यतिथि पर बच्चों को किया गया पुरस्कृत

पूर्व प्रधानमंत्री के पुण्यतिथि पर बच्चों को किया गया पुरस्कृत

पूर्व प्रधानमंत्री के पुण्यतिथि पर बच्चों को किया गया पुरस्कृत


स्वतंत्र प्रभात। कोरांव प्रयागराज।

नगर पंचायत के गोपाल विद्यालय इण्टर कालेज में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजा विश्वनाथ प्रताप सिंह की पुण्य तिथि पर रंगोली, पोस्टर, निबंध एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 कार्यक्रम के तहत विद्यालय के अंग्रेजी माध्यम में पुरस्कार वितरण भी किया गया। पुरस्कार वितरण के रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 12 की एम्स ग्रुप की छात्राएं प्रथम स्थान, मिलिट्री ग्रुप नें द्वितीय एवं कक्षा नौ के हर्ष ग्रुप छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आलोक कुशवाहा, हिंदी निबंध प्रतियोगिता में संध्या सिंह, अंग्रेजी निबंध में प्रथम स्थान नेहा सिंह ने प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. मोहम्मद साबिर अली ने समस्त छात्र छात्राओं को बधाई दी एवं उनके जीवन में सफलता हासिल करने का आशीर्वाद दिया।

इसी के साथ अध्यापक बृजेश श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया साथ ही खेल अध्यापक ज्योतिषी मिश्र और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी विवेक उपाध्याय को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पन्ना लाल श्रीवास्तव, गोविंद मिश्रा, अरविंद श्रीवास्तव, मिथिलेश सिंह, सबाना सिद्दीकी, सविता सिंह, पूनम सिंह, सीमा सिंह, मुकेश कुमार, रामकृष्ण मिश्र, निखिल श्रीवास्तव, कृष्ण भान, नवीन दुबे, रोहित शुक्ला आदि समस्त अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel