खत्री धर्मशाला चौक में वाणिज्य कर जीएसटी पंजीयन मेगा कैंप आयोजित

व्यापारियों को शत प्रतिशत जीएसटी पंजीयन कराने के लिए किया गया जागरूक


शाहजहांपुर/छोटे बड़े व्यापारियों के बीच जीएसटी के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र के चौक खत्री धर्मशाला में वाणिज्य कर जीएसटी मेगा कैंप का आयोजन किया गया मेगा कैंप में वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने व्यापारियों को जीएसटी पंजीकरण से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी इस दौरान व्यापारियों ने जीएसटी पंजीयन एवं व्यापार में आ रही

परेशानियों को लेकर अपने सवाल भी दागे जिनका कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित बरेली के ज्वाइंट कमिश्नर अरुण शंकर राय ने विस्तार पूर्वक जवाब देते हुए निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया ज्वाइंट कमिश्नर अरुण शंकर राय ने व्यापारियों के लिए चलाई जा रही समाधान योजना को विस्तार पूर्वक समझाते हुए कहा कि जिन व्यापारियों का जीएसटी पंजीयन है उन व्यापारियों को सरकार द्वारा 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी बिना किसी प्रीमियम के दिया जा रहा है उन्होंने बताया यह सरकार की बहुत बड़ी पहल है जो व्यापारियों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है

उन्होंने बताया ऐसी स्थिति में दुर्घटना बीमा राशि 20 से 25 दिन के अंदर व्यापारी के परिजनों को विभाग द्वारा उपलब्ध करा दी जाती है छोटे से बड़े सभी व्यापारियों को जीएसटी पंजीकरण कराए जाने के लिए व्यापारियों से जागरूक करने का आग्रह किया इस मौके पर व्यापारी नेता सचिन बाथम नारायण दास अग्रवाल सुखबीर सिंह सेठ विभागीय कर्मचारी डा नूर डिप्टी कमिश्नर आलोक कुमार सहित तमाम अधिकारी एवं व्यापारी मौजूद रहे
Khabar No. 7.jpeg

About The Author: Swatantra Prabhat