जन जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

जन जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

जन जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना



स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकर नगर।


उत्तर प्रदेश शासन परिवहन अनुभाग के पत्र के निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा तथा यातायात के नियमों के सम्बन्ध में तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 6 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम के पहले दिन 6 दिसम्बर को बाइक से सम्बन्धित जन जागरूकता रैली निकाली गयी।

जिसमें राजकीय इण्टर कालेज, अकबरपुर, सावित्री बाई फूले इण्टर कालेज, कुर्की बाजार, बी०एन०इण्टर कालेज के एन.सी.सी. कैडेट्स व जयराम वर्मा, बालिका इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा सफलता पूर्वक जन जागरूकता यातायात रैली ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय से पटेल नगर चौराहा तक निकाली गयी।

जिसमें मुख्य अतिथि संजू देवी विधायक टाण्डा के प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता एवं वी०डी०मिश्रा एआरटीओ के नेतृत्व में जन जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा जनपद के प्रमुख स्थानों चौराहों पर सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में प्रचार-प्रसार किया गया तथा आम-जनमानस से सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन हेतु अपील की गयी तथा यातायात नियमों के अनुपालन हेतु शपथ भी दिलायी गयी।

उक्त अवसर पर अधोहस्ताक्षरी के अतिरिक्त एस०एन० चौधरी सहा० क्षेत्रीय प्रबन्धक, प्रमोद कुमार, यात्रीकर अधिकारी, विपिन कुमार सम्भागीय निरीक्षक, तारा वर्मा प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक, रविन्द्र सिंह एटीआई, प्रियंका तिवारी, सत्यवती एवं ट्रक/टैम्पो यूनियन, ऑटो यूनियन के लोगों व परिवहन निगम के चालकों तथा जनपद में संचालित मोटर विक्रेताओं/एजेन्सियों के कर्मचारीगण, जनपद में संचालित विभिन्न मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल, प्रदूषण जाँच केन्द्र के संचालकों व आम जनमानस द्वारा उक्त जन-जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel