36वी अखिल भारतीय हिंदी इन्दिरा मैराथन को झण्डी दिखाकर किया रवाना

36वी अखिल भारतीय हिंदी इन्दिरा मैराथन को झण्डी दिखाकर किया रवाना

खेल तो सैकडो है लेकिन असली कसौटी मैराथन है- जिलाधिकारी


 प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्म दिवस 19 नवम्बर को इलाहाबाद में 42.195 किमी0 का अखिल भारतीय मैराथन का आयोजन 1985से किया जा रहा है। उक्त मैराथन पुरूष एवं महिला दोनो वर्गो में आयोजन किया जाता है, जो प्रातः 6.30 बजे से आनन्द भवन से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मदन मोहन मालवीय स्टेडियम इलाहाबाद में समाप्त होती  है।

 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल युवा कल्याण एवं पंचायती राज के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया इस अवसर पर जिलाधिकारी  संजय कुमार खत्री, खेल निदेशक  आर0पी0 सिंह एवं ए0डी0एम0 (सिटी) मदन कुमार, सिटी मजिस्टेट, एस0डी0एम0 सदर उपस्थित रहें, जिलाधिकारी ने धावको के साथ रूटो पर साथ-साथ भम्रण भी किया कि धावको को कोई रास्तो में दिक्कतो का सामना न करना पड़े साथ-साथ एम्बुलेंस तथा रास्तो में नियत स्थानो पर पानी, बिस्कुट एवं अन्य सामाग्री भी वितरण किया जा रहा था, जिसमे कुल 47 महिला एवं 316 पुरूषो ने प्रतिभाग किया, ।

 अपने सम्बोधन में उपेंद्र तिवारी मंत्री  ने कहा कि उत्तर प्रदेश हिन्दुस्तान का सबसे पुराना मैराथन है। तथा इसमे पूरे देश के लोग प्रतिभाग करते हैं। उत्तर प्रदेश के अन्दर खेल में जागरूकता बढी है। ऊपेन्द्र त्रिवारी ने कहा कि पुरूष एवं महिला दोनो वर्गो के अलग-अलग विजेता खिलाड़ियो को रू0 4,85,000/- (पुरूष वर्ग) एवं रू0 4,85,000/- (महिला वर्ग) कुल- रू0 9,70,000/- पुरस्कार के रूप में दिया जाता है। जिसमे पुरूष एवं महिला में प्रथम विजेताओ को 02 लाख रूपये, द्वितीय विजेताओ को 01 लाख रूपये, तृतीय विजेताओ को 75 हजार रूपये दिया जाता है। साथ साथ जो 04 से 14 स्थान तक आते है उन्हें सान्तवना पुरस्कार के रूप में 10 हजार रूपये दिया जाता है।

 खेलों को बढ़ावा देने के लिए एवं युवा वर्ग को खेल में अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी जिला मुख्यालयो पर स्टेडियम निर्मित करा रही है। उन्होंने कहा कि मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि ऐसे आयोजनों से प्रदेश में खेल का माहौल बनेगा, जिससे अच्छे खिलाडी निकल कर आएंगे, जो उत्तर प्रदेश को ही नहीं वरन् भारतवर्ष को गौरवान्वित करेंगे।

मनुष्य शरीर में सात ऊर्जा  चक्रों (सहस्रार चक्र, संधान चेतना का विकास करता है  मोक्ष की प्राप्ति में कारक हैं। Read More मनुष्य शरीर में सात ऊर्जा  चक्रों (सहस्रार चक्र, संधान चेतना का विकास करता है  मोक्ष की प्राप्ति में कारक हैं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल तो सैकडो हैं, लेकिन खेलो में असली कसौटी तों मैराथन में ही हैं, उन्होंने मैराथन में भाग लेने वालो प्रतिभागियो को बहुत-बहुत बधाईया एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जब भी पुरस्कार मिलता है तो खुशी सबको होती है। समाज जनपद वासियो एवं राष्ट्र कों भी होती हैं पिछले सालो की अपेक्षा इस बार ज्यादा प्रतिभागियों मे भागीदारी सुनिश्चित की है।

स्वतंत्र प्रभात की खबर का बड़ा असर। लालापुर में अवैध खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने तोड़ा माफियाओं का पूरा नेटवर्क। Read More स्वतंत्र प्रभात की खबर का बड़ा असर। लालापुर में अवैध खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने तोड़ा माफियाओं का पूरा नेटवर्क।

36वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इन्दिरा मैराथन-2021 प्रयागराज परिणाम जिसमे पुरूष वर्ग प्रथम बेलीएप्पा एबी स्टेट एएसआई पूने स,े द्वितीय अनिल कुमार सिह स्टेट एएसआई पूने से, तृतीय हेत राम स्टेट एएसआई पूने से इसी तरह से महिल वर्ग से प्रथम निरमाबेन भरजती ठाकुर स्टेट गुजरात से, द्वितीय आरती पटेल स्टेट मुंबई से तृतीय तमसी सिंह स्टेट मिर्जापुर उ0प्र0 से साथ ही 04 से 14वां स्थान प्राप्त करने वाले पुरूष एवं महिला जिसमे पुरूष वर्ग में अर्जुम, चैन सिंह, विक्रम बंगारिया, गुरूजीत सिंह, नीरज कुमार, राज कुमार चैधरी, मनोज कुमार यादव, वीरू कुमार, सर्वेश कुमार, नीतीश कुमार, राम सिंह यादव और साथ ही महिल वर्ग से मंजू रानी, दिव्यांका चैधरी, रेनू, नीता पटेल, निकिता विट्टल मात्रे, नीतू सिंह, संध्या यादव, प्रीती चैधरी, रंजना, सरोज, प्रमिला बाला को सान्तवना पुस्कार दिया गया।।

किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन Read More किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel