सरकार के दावे हवा हवाई मृतक किसान राजेश कन्नौजिया के परिवार को सरकार दे आर्थिक सहायता- रेहान ज़ैदी

सरकार के दावे हवा हवाई मृतक किसान राजेश कन्नौजिया के परिवार को सरकार दे आर्थिक सहायता- रेहान ज़ैदी

सरकार के दावे हवा हवाई मृतक किसान राजेश कन्नौजिया के परिवार को सरकार दे आर्थिक सहायता- रेहान ज़ैदी


 
स्वतंत्र प्रभात


अम्बेडकरनगर। आर्थिक तंगी और फसलो की बरबादी से हताश भारीडीह डिहवा निवासी युवा किसान राजेश कन्नौजिया ने आत्महत्या कर ली समाचार प्राप्त होने पर कांग्रेस नेता रेहान ज़ैदी के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने मृतक के घर जाकर शोकाकुल परिवार  से मिला और उनके दुख को साझा किया।

पीडित परिवार के घर जाने वालो मे रेहान ज़ैदी,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विशाल वर्मा, पिछडा वर्ग जिला अध्यक्ष मंजीत राजभर व युवा कांग्रेस जिला सचिव मोहम्मद अली शामिल रहे। रेहान ज़ैदी ने बताया मृतक की मां मालती देवी जी के कथानुसार उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था इसी बीच फसल भी बरबाद हो गई जिस कारण राजेश ने आत्म हत्या ली, परिवार में राजेश ही कमाने वाला था।

जबकि उसका भाई अभी पढाई कर रहा अब पीडित परिवार के सामने जीविका चलाने भारी चुनौती है, रेहान ज़ैदी ने कहा शासन प्रशासन व सरकार को आगे बढकर पीडित परिवार की आर्थिक सहायता करनी चाहिए जिससे उक्त परिवार का भरण-पोषण हो सके सरकार के किसानों के लिए सारे दावे हवा हवाई रहते है।

धरातल तक योजनाओं का लाभ पात्रो तक नही पहुचता है युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष विशाल वर्मा ने कहा उक्त पूरे प्रकरण की जानकारी कांग्रेस नेतृत्व को भी दे दी गई है और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने स्वयं पीडित परिवार से टेलीफोन के माध्यम से वार्ता कर पीडित परिवार के दर्द को साझा किया है।

कांग्रेस पार्टी पिछडा वर्ग के जिला अध्यक्ष मंजीत राजभर ने कहा उक्त परिवार को आर्थिक सहायता की मांग को लेकर जल्द एक प्रतिनिधि मंडल प्रशासनिक अधिकारियों से मिलेगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel