किसानों की खाध समस्या उजागर होंते ही जांच पर पहुंचे जिला मुख्य विकास अधिकारी

किसानों की खाध समस्या उजागर होंते ही जांच पर पहुंचे जिला मुख्य विकास अधिकारी

सचिव की गैरमौजूदगी में जताई नाराजगी रजिस्टर चेक कर की पूंछतांछ कदौरा सोसायटी में दो दिन से खाध नही सीडीओ बोले आने वाली है


स्वतंत्र प्रभात

स्वतंत्र प्रभात


कदौरा/जालौन 24अक्टूबर।कदौरा क्षेत्र डीएपी खाद की समस्या को लेकर किसानों की आपत्ति की खबर प्रकाशित होते ही मामले को प्रसाशन द्वारा संज्ञान में लेकर मौके पर उच्चाधिकारी द्वारा जांच पड़ताल की गयी वही सोसायटी में सचिव के मौजूद न होने व किन्हीं खातों पर ज्यादा खाध देने पर नाराजगी जताते हुए पूंछ तांछ की गयी वही खाध स्टॉक न होने की बात पर खाध जल्द सोसायटी में आने की जानकारी देते हुए जांच करवाएं जाने की बात कही गयी।

ज्ञातव्य हो कि नगर कदौरा में खाध समस्या को संज्ञान में लेकर रविवार को डीडीओ की गाड़ी से नगर क्षेत्र सोसायटी पहुँचे सीडीओ अभय कुमार श्री वास्तव द्वारा पूंछतांछ करते हुए गैरमौजूद सचिब के बारे में पूछा गया तो विभागीय लोगो ने कहा कि गोदाम में है


 सीडीओ जब गोदाम पहुँचे तो वहां सचिब न मिलने पर गहरी नाराजगी जताई गई एव कहा झूठ क्यो बोला गया वही वितरण रजिस्टर चेक करते हुए कहा कि कुछ किसानों को 10 बोरियाँ क्यो दी गई है एव अन्य जानकारी लेते हुए जांच की गयी।

मौके पर मौजूद किसान व चन्दरसी पूर्व प्रधान शतीश सिंह द्वारा कहा कि साहब बिना खाता वालो को खाध कब मिलेगी।जिस पर सीडीओ बोले कि ये कार्यालय में पूँछे।
वही सोसायटी में खाध स्टॉक न होने पर प्रेस वार्ता में 

सीडीओ द्वारा कहा गया कि जल्द ही खाध सोसायटी में उपलब्ध होगी एव अन्य अनियमितताओं को लेकर कहा कि सम्बन्धित अधिकारी को भेज जांच करवाई जाएगी जबकि किसानों का कहना है कि खाध सोसायटी में चन्द दिनों में खत्म हो जाती है जिससे किसानों को समस्या होती है वही प्रायवेट दुकानों में महंगे दामो में खाध बेंची जाती है।

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया, Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया,

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel