दालों , खाद्य तेलों की कालाबाजारी व जमाखोरी के खिलाफ चलेगा व्यापक अभियान

दालों , खाद्य तेलों की कालाबाजारी व जमाखोरी के खिलाफ चलेगा व्यापक अभियान

खाद्य पदार्थों के बढ़ते दाम को लेकर विभागीय अधिकारियों को दिए गए कड़े निर्देश


 स्वतंत्र प्रभात 
 

महोबा । मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा 11अक्टूबर, 2021 को आयोजित वीडियो कान्फ्रेसिंग में दिये गये निर्देश के क्रम में दालों व खाद्य तेलों के मूल्य नियन्त्रण के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी,नमामि गंगे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष आवश्यक बैठक आयोजित की गयी।


      बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे द्वारा निर्देश दिये गये कि त्योहारों के दृष्टिगत दाल व खाद्य तेलों के मूल्य नियन्त्रण हेतु जनपद में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा निरन्तर चेकिंग अभियान चलाया जाये तथा कालाबाजारी व जमाखोरी की स्थिति पाये जाने पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।

इस मौके पर उन्होंने मण्डी सचिव गौरव सिंह को निर्देशित किया कि वह दालों की भांति खाद्य तेलों का व्यापार करने वाले व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये पोर्टल पर तत्काल कराते हुए उनसे स्टाक की घोषणा कराना सुनिश्चित करें।पूर्ति तथा विपणन अधिकारी को इस आशय से निर्देशित किया गया कि खाद्य पदार्थों के मूल्य नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्रवाही करना सुनिश्चित करें।

      बैठक में राम प्रकाश पाण्डेय,डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर, राजीव तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी ,राम कृष्ण पाण्डेय डिप्टी आर.एम.ओ., जतिन कुमार सिंह, अभिहित अधिकारी, चरण सिंह महान, बाट-माप निरीक्षक, गौरव सिंह मंडी सचिव सहित दाल एवं तेल का कार्य करने वाले व्यापारी गण मौजूद रहे।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel