उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान मनाया गया आजादी। का अमृत महोत्सव

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान मनाया गया आजादी। का अमृत महोत्सव

अवधेश कुमार समेत स्थानीय ग्राम वासी जिनमें महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे आदि शामिल थे ।


 स्वतंत्र प्रभात 
 

बाराबंकी-        

आजादी का अमृत महोत्सव के उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में माननीय जनपद न्यायाधीश  राधेश्याम यादव जी के दिशा निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी के सचिव संजय कुमार की अध्यक्षता में  ग्राम ग्राम कोटवा ब्लाक मसौली में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पैनल अधिवक्ता सर्वेश कुमार अधिवक्ता के एल यादव आशा बहू तारावती अनीता सेक्टर सदस्य अमरीश कुमार अवधेश कुमार समेत स्थानीय ग्राम वासी जिनमें महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे आदि शामिल थे ।


इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विधिक सेवाएं क्या है निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने के लिए कौन कौन से व्यक्ति पात्र हैं? श्रमिक मजदूरों के अधिकार, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, अनुसूचित जाति जनजाति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारियां दी गई । इसके अतिरिक्त ग्राम वासियों को आपसी सहयोग तोहार प्रेम एवं एक दूसरे की मदद करने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए जिससे एक आदर्श ग्राम सभा और बहुत से आदर्श ग्राम सभाओं से मिलकर एक आदर्श जनपद का निर्माण होगा।

एम.एम. एजुकेशनल कॉलेज में गुरु घासीदास जयंती पर भव्य आयोजन Read More एम.एम. एजुकेशनल कॉलेज में गुरु घासीदास जयंती पर भव्य आयोजन

सेक्टर सदस्य अमरीश कुमार के द्वारा राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं सेक्टर सदस्य अवधेश कुमार के द्वारा स्वयं सहायता समूह के विषय में बताया गया। पैनल अधिवक्ता सर्वेश कुमार द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया, लवकुश कनौजिया, मोहित वर्मा एवं मोहित प्रजापति के  द्वारा वहां उपस्थित लोगों को प्रचार प्रपत्र वितरित किया गया । 

महिलाओं-बच्चों के पोषण सुधार को प्रोजेक्ट संवर्धन का शुभारंभ 17 दिसंबर से Read More महिलाओं-बच्चों के पोषण सुधार को प्रोजेक्ट संवर्धन का शुभारंभ 17 दिसंबर से


सहायक सूचना निदेशक बाराबंकी द्वारा अवगत कराया गया कि सरदार पटेल तिराहा बस स्टॉप बाराबंकी पर लगाए गए बड़े एलईडी मॉनिटर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के शार्ट फिल्म एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दैनिक क्रियाकलापों का प्रदर्शन किया गया जिसे जनसामान्य के लोगों ने रुचि लेकर देखा एवं लाभान्वित हुए।

पडरौना में धूमधाम से मनाया गया एतिहासिक विजय दिवस Read More पडरौना में धूमधाम से मनाया गया एतिहासिक विजय दिवस

इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ताओं द्वारा डोर टू डोर कैंपेन का आयोजन कर लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया। पैनल अधिवक्ता ब्रिजेश कुमार खरे  द्वारा ए0डी0आर0 भवन स्थित लीगल एड क्लीनिक पर आने वाले लोगों को विधिक परामर्श दिया गया।जिला स्काउट मास्टर राजेंद्र त्रिपाठी के द्वारा स्काउट एंड गाइड की छात्राओं को लेकर डोर टू डोर अभियान चलाया गया।

 उप समिति के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार यादव द्वारा बताया गया कि दिनांक  15 से 17 अक्टूबर 2021 तक जनपद बाराबंकी के विभिन्न ग्राम सभाओं में  डोर टू डोर कैंपेन का आयोजन कर लोगों को जागरूक करेंगे। ग्राम पंचायतों पर डोर टू डोर अभियान की गति बढ़ाने के लिए और अधिक टीमों का गठन किया गया है जिसमें स्थानीय ग्राम प्रधान, आशा बहू, आंगनवाड़ी, आदि को सम्मिलित किया जाएगा। 


ग्राम पंचायत स्तर पर जिला विकास अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी के दिशा निर्देशन में लेखपाल आशा बहू आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एनएसएस और एनसीसी के छात्र इस अभियान में शामिल होंगे लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राओं की टीम तैयार की गई है जो अपने ब्लॉक में स्थित ग्राम पंचायतों पर घर-घर जाकर लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलापों से अवगत कराएंगे।


 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel