ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व. बालेश्वर लाल की 34 वी पुण्यतिथि जिला कार्यालय पर मनाया गया ।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व. बालेश्वर लाल की 34 वी पुण्यतिथि जिला कार्यालय पर मनाया गया । मुकेश कुमार (रिपोर्टर) गोपीगज भदोही । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद भदोही द्वारा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक व महानायक स्व. बाबू बालेश्वर लाल जी की 34 वीं पुण्यतिथि जिला कार्यालय पर विंध्याचल मंडल के महामंत्री
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व. बालेश्वर लाल की 34 वी पुण्यतिथि जिला कार्यालय पर मनाया गया ।
मुकेश कुमार (रिपोर्टर)
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद भदोही द्वारा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक व महानायक स्व. बाबू बालेश्वर लाल जी की 34 वीं पुण्यतिथि जिला कार्यालय पर विंध्याचल मंडल के महामंत्री सुरियावां के निवासी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां बाबू बालेश्वर लाल जी के चित्र पर भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए महान विभूति को शत.शत नमन वंदन किया गया।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अमृत लाल अग्रहरि ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बालेश्वर लाल जी का जन्म 1 जनवरी 193० को गड़वार बलिया में हुआ था। वह यद्यपि इंटर कालेज में प्रवक्ता थे किंतु प्रवक्ता रहते हुए पत्रकारिता भी ग्रामीण क्षेत्र की करते थे। जिसके कारण ग्रामीण पत्रकारों की पीड़ा उनके दिल में घर कर गई थी।
ऐसे में उन्होंने ग्रामीण अंचल के पत्रकारों का एक मंच पर लाने के लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का गठन 8 अगस्त 1982 को बलिया के गड़वार कस्बे में मात्र 7 पत्रकारों ने जिला स्तर पर समिति बनाई थी। सर्वसम्मति से स्व. लाल को अध्यक्ष मनोनीत किया गया और 3 साल के कठिन परिश्रम और तपस्या से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को प्रदेश स्तर पर विस्तारित कर दिया
और 1986 में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को पंजीकृत करा दिया जो आज एक वटवृक्ष के रूप में खड़ा है। जिसकी छाया हम लोगों को मिल रही है। किंतु दुर्भाग्य की बात है की 27 मई 1987 को वे हम लोगों को छोड़कर स्वर्गवासी हो गए। स्व. लाल एक अद्भुत व्यक्तित्व के धनी संघर्षशील सच्चे संगठन के नेतृत्व क्षमता वाले ग्रामीण पत्रकार जगत में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित है।
आज हमारी जिम्मेदारी है की संस्थापक जी के आदर्शों तथा उनके दिखाए गए मार्ग पर चलकर संकल्प लिया जाए कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मिशन को आगे बढ़ाते रहेंगे। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अमृतलाल ने कहा कि स्व. बालेश्वर जी पत्रकारिता के जगत में एक अनुकरणीय व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। जिस कारण उनका नाम ग्रामीण पत्रकारिता जगत में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है।
उनका मूल उद्देश्य ग्रामीण पत्रकारों को एक मंच पर लाने का था जिसमें वह सफल रहे इस श्रद्धांजलि सभा में कोरौना गाइडलाइन का पालन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। जिसमें जनपद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरूणेन्द्र चौबे अमर सिंह नरेंद्र दूबे तहसील अध्यक्ष भदोही दिनेश यादव दादा पंकज सिंह अब्दुल वाहिद आदि लोगों ने हिस्सा लिया।

Comment List