सर्दी के मौसम में बढ़ रही हैं , चोरी की वारदात ।

सर्दी के मौसम में बढ़ रही हैं , चोरी की वारदात ।

सर्दी के मौसम में बढ़ रही हैं , चोरी की वारदात । सर्दी के मौसम में चोरों के आतंक से फिर क्षेत्र मे दहशत । दिलीप दुबे (रिपोर्टर ) महाराजगंज भदोही । सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोरों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। इसी माह शहर से देहात में चोरी की अनेक

सर्दी के मौसम में बढ़ रही हैं , चोरी की वारदात ।

सर्दी के मौसम में चोरों के आतंक से फिर क्षेत्र मे दहशत ।

दिलीप दुबे (रिपोर्टर )

महाराजगंज भदोही ।

सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोरों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। इसी माह शहर से देहात में चोरी की  अनेक  घटनाएं हो चुकी हैं।  आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है। पिछले कुछ दिनों से गाँवो  में चोरों का आतंक शुरू हो गया है।

कानपुर में बुजुर्ग ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली, Read More कानपुर में बुजुर्ग ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली,

पुलिस की नाक के नीचे ही आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। बताते चलें कि औराई थाना  क्षेत्र के अंतर्गत  महाराजगंज बाजार के कंसापुर निवासी नींबू लाल हरिजन रोज की भांति अपनी सगड़ी चलाकर शाम को अपने दरवाजे पर खड़ी कर दिए ।

युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा  Read More युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा 

रात मे करीब 2 बजे लघुशंका के लिए उठ कर दरवाजे पर देखा तो सगडी गायब थी।चोरी की आशंका होने पर मोहल्ले वालों को जानकारी दिया और छानबीन शुरू किया लेकिन  उनके सगड़ी  का कहीं पता नही चला ।

ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना Read More ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना

रात भर परेशान होने के बाद जब सगडी नही मिली तो  उन्होने ने सुबह इसकी जानकारी औराई पुलिस को दी।   वही स्थानीय लोगों ने बताया की  नींबू लाल के जीविकोपार्जन का सगड़ी ही  एक मात्र साधन था  ,  जिससे वह रोज कमाई कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था ।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel