सर्दी के मौसम में बढ़ रही हैं , चोरी की वारदात ।

सर्दी के मौसम में बढ़ रही हैं , चोरी की वारदात ।

सर्दी के मौसम में बढ़ रही हैं , चोरी की वारदात । सर्दी के मौसम में चोरों के आतंक से फिर क्षेत्र मे दहशत । दिलीप दुबे (रिपोर्टर ) महाराजगंज भदोही । सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोरों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। इसी माह शहर से देहात में चोरी की अनेक

सर्दी के मौसम में बढ़ रही हैं , चोरी की वारदात ।

सर्दी के मौसम में चोरों के आतंक से फिर क्षेत्र मे दहशत ।

दिलीप दुबे (रिपोर्टर )

महाराजगंज भदोही ।

सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोरों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। इसी माह शहर से देहात में चोरी की  अनेक  घटनाएं हो चुकी हैं।  आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है। पिछले कुछ दिनों से गाँवो  में चोरों का आतंक शुरू हो गया है।

मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल Read More मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल

पुलिस की नाक के नीचे ही आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। बताते चलें कि औराई थाना  क्षेत्र के अंतर्गत  महाराजगंज बाजार के कंसापुर निवासी नींबू लाल हरिजन रोज की भांति अपनी सगड़ी चलाकर शाम को अपने दरवाजे पर खड़ी कर दिए ।

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया, Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया,

रात मे करीब 2 बजे लघुशंका के लिए उठ कर दरवाजे पर देखा तो सगडी गायब थी।चोरी की आशंका होने पर मोहल्ले वालों को जानकारी दिया और छानबीन शुरू किया लेकिन  उनके सगड़ी  का कहीं पता नही चला ।

स्वतंत्र प्रभात की खबर का बड़ा असर। लालापुर में अवैध खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने तोड़ा माफियाओं का पूरा नेटवर्क। Read More स्वतंत्र प्रभात की खबर का बड़ा असर। लालापुर में अवैध खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने तोड़ा माफियाओं का पूरा नेटवर्क।

रात भर परेशान होने के बाद जब सगडी नही मिली तो  उन्होने ने सुबह इसकी जानकारी औराई पुलिस को दी।   वही स्थानीय लोगों ने बताया की  नींबू लाल के जीविकोपार्जन का सगड़ी ही  एक मात्र साधन था  ,  जिससे वह रोज कमाई कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था ।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel