मिठाई की दुकान पर मिलावटी गोरख धंधा धड़ल्ले से जारी ।

मिठाई की दुकान पर मिलावटी गोरख धंधा धड़ल्ले से जारी ।

मिठाई की दुकान पर मिलावटी गोरख धंधा धड़ल्ले से जारी । प्रदीप दुबे (रिपोर्टर ) औराई भदोही । औराई थाना क्षेत्र के भदोही मिर्जापुर रोड स्थित एक चर्चित मिठाई की दूकान से मिलावटी मिठाई व खाद्य सामग्री बनाकर लोगों को बेचा जा रहा है। जबकि मिठाई के दूकान पर देशी घी के नाम पर केमिकल

मिठाई की दुकान पर मिलावटी गोरख धंधा धड़ल्ले से जारी ।

प्रदीप दुबे (रिपोर्टर )

औराई भदोही ।

औराई थाना क्षेत्र के भदोही मिर्जापुर रोड स्थित एक चर्चित मिठाई की दूकान से मिलावटी मिठाई व खाद्य सामग्री बनाकर लोगों को बेचा जा रहा है। जबकि मिठाई के दूकान पर देशी घी के नाम पर केमिकल युक्त मिलावटी मिठाई बनाकर आम जनता के साथ ठगी की जा रही है।

मिलावटी मिठाई का गोरखधंधा कर दूकानदार द्वारा लोगों की स्वास्थय के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और ग्राहकों से मोटी रकम ऐंठ कर दूकानदार माला – माल हो रहा है।

पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार Read More पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

लेकिन इसे सेवन करने वाले अंजान ब्यक्ति यह नहीं जानते कि यह मिलावटी मिठाई किसी ज़हर से कम नहीं है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए हैं। कुछ स्थानिय लोगों का कहना है कि देशी घी के नाम पर केमिकल युक्त मिलावटी मिठाई बनाकर लोगों को बेचा जा रहा है।

मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल Read More मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel