घोटाला:चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी की मिलीभगत से लाखों का गबन ।

घोटाला:चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी की मिलीभगत से लाखों का गबन ।

घोटाला:चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी की मिलीभगत से लाखों का गबन । ◆तालाब के नाम पर धन हड़पे◆ ए• के• फारूखी (रिपोर्टर) ज्ञानपुर, भदोही । सरकार भ्रष्टाचार रोकने की चाहे जितनी कवायद कर ले सबकुछ फेल ही नजर आता है। हम बात कर रहे है जिले में नगर पंचायत ज्ञानपुर में आये दिन होने वाले कार्यो

घोटाला:चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी की मिलीभगत से लाखों का गबन ।

◆तालाब के नाम पर धन हड़पे◆

ए• के•  फारूखी  (रिपोर्टर)

ज्ञानपुर, भदोही ।

सरकार भ्रष्टाचार रोकने की चाहे जितनी कवायद कर ले सबकुछ फेल ही नजर आता है। हम बात कर रहे है जिले में नगर पंचायत ज्ञानपुर में आये दिन होने वाले कार्यो में गोल माल का ताजा मामला नगरपंचायत के सीमा अंतर्गत जनपद कारागार

व लोक निर्माण विभाग के पीछे जहाँ नपा अध्यक्ष एंव अधिशासी अधिकारी ने मिली भगत करके सरकार के लाखो रुपयो का गबन कर लिया है। नगर पंचायत के चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी ने जिला कारागार के पीछे जहाँ कोई तालाब नही है ।

बल्कि अगल बगल से बरसात व अन् गंदे नाले का पानी एकत्र होकर गढ़ही का शक्ल अख्तियार कर लिया है।बिना कोई कार्य कराये 17.59 लाख रुपये अनियमितता के तहत फर्जी तरीके से तालाब सुन्दरीकरण के नाम पर धनराशि डकारने की योजना बनाई गई।

इस कार्य के लिए अभी दूसरी किश्त मांगी जा रही है।जिसमें बिना कार्य के रुपया 8.56 लाख का भुगतान निकाल लिया गया है।तालाब सुन्दरी करण मे कार्यो के नाम पर लाखो रुपये का गबन किया है।

जिसका खुलासा वार्ड संख्या 4 के सभासद रंजीत कुमार पटवा, वार्ड संख्या 11 के सभासद प्रदीप रावत,वार्ड संख्या 6 की सभासद श्रीमती रंजना श्रीवास्तव, और वार्ड संख्या 8 की सभासद रुबी मंसूरी ने मुख्यमंत्री,

नगर विकास मंत्री व जिलाधिकारी भद़ोही सहित संबंधित अफसरों को शिकायती पत्र के माध्यम से भेजी  है। हालांकि इस मामले मे जांचोपरांत दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel