
भदोही:कांग्रेस के ज्ञानपुर विधानसभा के पूर्व विधायक रहे शारदा बिंद की पत्नी के निधन पर शोक श्रद्धांजलि ।
भदोही:कांग्रेस के ज्ञानपुर विधानसभा के पूर्व विधायक रहे शारदा बिंद की पत्नी के निधन पर शोक श्रद्धांजलि । ए •के• फारूखी ( रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही । मिर्जापुर के संसदीय क्षेत्र ज्ञानपुर विधानसभा के पूर्व विधायक शारदा प्रसाद बिंद की पत्नी मझरी देवी का आज मंगलवार को निधन हो गया। उनके निधन शोक संवेदना व्यक्त करते
भदोही:कांग्रेस के ज्ञानपुर विधानसभा के पूर्व विधायक रहे शारदा बिंद की पत्नी के निधन पर शोक श्रद्धांजलि ।
ए •के• फारूखी ( रिपोर्टर )
ज्ञानपुर,भदोही ।
मिर्जापुर के संसदीय क्षेत्र ज्ञानपुर विधानसभा के पूर्व विधायक शारदा प्रसाद बिंद की पत्नी मझरी देवी का आज मंगलवार को निधन हो गया। उनके निधन शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गयाl
राष्ट्रीय संरक्षक शारदा प्रसाद बिंद के पत्नी के निधन पर बिंद समाज विकास परिषद द्वारा केन्द्रीय कार्यालय भगवतपुर मे शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धाजंलि दी गईl शोक सभा में उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति व परिजनो को सहन शक्ति प्रदान करने के लिए ईश प्रार्थना की गई l
इस मौके पर अजय कुमार बिंद, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशीलकुमार कुमार बिंद राष्ट्रीय महासचिव , आनंद प्रसाद बिंद राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, मंसाराम बिंद संजय कुमार बिंद, रमाकांत बिंद, देवराज बिंद, रमेश कुमार, बिंद ,राज कुमार बिंद आदि लोग शामिल रहेl
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List