सीआरएस योजनांतर्गत ओबीटी कंपनी के सौजन्य से डीएम ने किया कम्बल वितरण ।

सीआरएस योजनांतर्गत ओबीटी कंपनी के सौजन्य से डीएम ने किया कम्बल वितरण ।

सीआरएस योजनांतर्गत ओबीटी कंपनी के सौजन्य से डीएम ने किया कम्बल वितरण । ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर) ज्ञानपुर,भदोही । कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर योजना अंतर्गत (ओबीटी प्राइवेट लिमिटेड) गोपीगंज के सौजन्य से आज शनीवार को गरीब एवं विधवा महिलाओं को कंबल वितरण कार्यक्रम लाला नगर के जूनियर हाईस्कूल में समय 11:00 बजे दिन

सीआरएस योजनांतर्गत ओबीटी कंपनी के सौजन्य से डीएम ने किया कम्बल वितरण ।

ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर)

ज्ञानपुर,भदोही ।

कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर योजना अंतर्गत (ओबीटी प्राइवेट लिमिटेड) गोपीगंज के सौजन्य से आज शनीवार को गरीब एवं विधवा महिलाओं को कंबल वितरण कार्यक्रम लाला नगर के जूनियर हाईस्कूल में समय 11:00 बजे दिन शनिवार को

जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कम्बल वितरण के दौरान जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने ओबीटी कंपनी के कार्यो की सराहना की कहा कि सही मायने में सी आर एस योजना का कार्य कम्पनी ने किया।

भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका। Read More भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका।

जिलाधिकारी ने कहा कि लाकडाउन के दौरान डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिस तरह का कार्य गरीब,मजदूर,बेसहारों का किया साथ सोसल एकाउंटबिलिटी का पालन करके ओबीटी ने  मिशाल कायम किया,

सुरक्षित नारी_ समृद्ध प्रदेश_ मिशन शक्ति का यही संदेश Read More सुरक्षित नारी_ समृद्ध प्रदेश_ मिशन शक्ति का यही संदेश

सीआरएस योजनांतर्गत ओबीटी कंपनी के सौजन्य से डीएम ने किया कम्बल वितरण ।

प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना  Read More प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना 

इसके साथ ही 175 महिलाओं को कम्बल वितरण किया गया। मौजूद श्रमिकों मजदूरों को प्रधानमंत्री श्रम योजना योगी सम्मान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही मजदूरों श्रमिकों को जीवन ज्योति योजना आदि सरकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी।

मौके पर ओबीटी कंपनी के मैनेजर आईबी सिंह ने बताया कि इस कंपनी का काम सिर्फ कारपेट बुनाई तक ही सीमित नहीं है बल्कि निस्वार्थ भावना से गरीबों असहाय उनकी मदद करना कंपनी का मकसद उन्होंने अपने किए गए कार्य के संबंध में बताया कि

गोपपुर ग्राम में सार्वजनिक सुलभ शौचालय सोलर लाइट सड़कें आज का विस्तार किया गया और भविष्य में इस तरह की कार्य योजना चलती रहेगी मौके पर मौजूद आलोक राय, के के पांडे, चंद्रशेखर बिन्द, अमिताभ पाठक, संजीव कुमार सिंह, बच्चा सिंह, हीरामणि यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel