भदोही पुलिस ने  12 घंटे के अंदर गोली चलाने वाले आरोपी को  धर  दबोचा ।

भदोही पुलिस ने  12 घंटे के अंदर गोली चलाने वाले आरोपी को  धर  दबोचा ।

भदोही पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गोली चलाने वाले आरोपी को धर दबोचा । जमीनी विवाद के दौरान चली गोली काण्ड में एक व्यक्ति बंदूक, कारतूस सहित हुआ गिरफ्तार । जमीनी विवाद में गोली चलाने वाले एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार । वी• पी • सिंह (रिपोर्टर ) भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद

भदोही पुलिस ने  12 घंटे के अंदर गोली चलाने वाले आरोपी को  धर  दबोचा ।

जमीनी विवाद के दौरान चली गोली काण्ड में एक व्यक्ति बंदूक, कारतूस सहित हुआ  गिरफ्तार ।

जमीनी विवाद में गोली चलाने वाले एक अभियुक्त हुआ  गिरफ्तार ।

वी• पी • सिंह (रिपोर्टर  )

भदोही ।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे  भदोही कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत  शनिवार  की सुबह कुकरौठी  मे जमीन विवाद के दौरान चली गोली में एक व्यक्ति घायल हो गया था ।  जिसको लेकर  भदोही पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गोली चलाने वाले आरोपी को घटना में प्रयुक्त बंदूक 12 बोर,2 अदद जिंदा तथा 3 अदद खोखा कारतूस 12 बोर  के साथ धर दबोचा ।

जानकारी अनुसार  रमाशंकर पटेल पुत्र पन्नालाल पटेल निवासी डुडवा कुकरौठी, थाना – भदोही, जनपद- भदोही ने थाना भदोही पर लिखित तहरीर दिया था  कि, आज दिनांक 09.01.2021 को उसका भाई शिवशंकर पटेल उर्फ कान्हा अपने खेती के कार्य से खेत पर गया था । जिसे विपक्षीगण बबलू तथा डब्लू पुत्र वकील निवासी भदोही जनपद

भदोही तथा एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात लोगो द्वारा शिवशंकर पटेल उर्फ कान्हा को दौड़ाकर जान से मारने की नियत से बंदूक से गोली मार दी गई थी। गोली लगने के कारण मेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था ।जिसे इलाज के लिए जीवनदीप हॉस्पिटल भदोही में भर्ती कराया गया ।

उक्त सूचना के आधार पर थाना भदोही पर मुकदमा अपराध संख्या 11/20 21 धारा 307 भा0द0वि0 का अभियोग तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । प्राथमिक उपचार के उपरांत घायल शिवशंकर पटेल को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया था ।

वही  घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त अली मोहम्मद उर्फ डब्लू पूत्र वकील निवासी गुलाम तारा बड़ी बाग चौरी रोड कस्बा भदोही  को घटना के 12 घण्टे के अन्दर ही भदोही पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा  नेशनल तिराहे से गिरफ्तार कर  लिया  गया  ।

जहां से आरोपी  भागने की फिराक में था । पुलिस ने आ‌र्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर  अभियुक्त को जेल भेज दिया । इस मामले में  भदोही पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि  दोनों पक्षों के बीच जमीन मे जेसीबी से मिट्टी निकालने को लेकर विवाद हुआ था ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel